Wednesday, May 15, 2024
HomeBIHARनुक्कड़ नाटक के जरिए दिया नशा मुक्ति का संदेश

नुक्कड़ नाटक के जरिए दिया नशा मुक्ति का संदेश

अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । जगजीवन महाविद्यालय, गया में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) स्वयंसेवकों द्वारा गया जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के नेतृत्व में चलाए जा रहे नशा मुक्त गया अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अनुरानी ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान हेतु जगजीवन महाविद्यालय से 5 स्वयंसेवकों का चयन किया गया है। स्वयंसेवक पिछले कई महीनों से नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत अलग-अलग माध्यम से जागरूकता अभियान चला रहे हैं। अभी जगजीवन महाविद्यालय में 12वीं की सेंटअप परीक्षा चल रही है , अतः ढेरों छात्रों का जमावड़ा महाविद्यालय परिसर में हो रहा है , स्वयंसेवकों द्वारा नशा मुक्त हेतु किए गए नाटक के मंचन में एकत्रित छात्रों के समूह ने सराहा है और इससे प्रेरित भी हुए हैं। मैक्स कुमार , अभिषेक कुमार, प्रेरणा कुमारी , धीरज कुमारी, नंदनी कुमारी ने इस कार्यक्रम में अपना विशेष योगदान दिया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ दीनानाथ , रसायन शास्त्र विभाग की डॉ रश्मि कुमारी और डॉक्टर सुनील कुमार दर्शनशास्त्र विभाग की डॉ प्रियंका तिवारी , भूगोल विभाग के डॉ वासुदेव प्रसाद, अर्थशास्त्र विभाग के डॉक्टर ओम प्रकाश राम, पंकज कुमार , कुमार पल्लव सहित महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक गण कार्यक्रम में उपस्थित रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों में मिथिलेश कुमार, लव कुश कुमार, अमृत कुमार, अकाश कुमार, सोनिका कुमारी, अनीषा कुमारी, उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments