Sunday, May 5, 2024
HomeBIHARमहिला सब इंस्पेक्टर की कनपटी में सर्विस रिवॉल्वर से लगी गोली, हत्या...

महिला सब इंस्पेक्टर की कनपटी में सर्विस रिवॉल्वर से लगी गोली, हत्या या आत्महत्या

बिहार पुलिस में बतौर दरोगा दरभंगा में तैनात लक्ष्मी कुमारी का शव बरामद किया गया है. सर्विस रिवॉल्वर से कनपटी में गोली लगने के मामले की जांच की जा रही है.

दरभंगा:

बिहार के दरभंगा में एक प्रशिक्षु महिला दरोगा का अपने ही बैरक में शव मिलने से सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्टया प्रशिक्षु महिला दारोगा ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली दारोगा के खुद के सर्विस रिवॉल्वर से लगी है। सूत्रों के मुताबिक़ विश्वविद्यालय थाने में पदस्थापित प्रशिक्षु महिला दारोगा लक्ष्मी कुमारी ने गुरुवार की देर रात बैरक में अपनी सर्विस रिवॉल्वर से कनपटी में गोली मारकर खुदकुशी कर ली। हालांकि मौत के कारण को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। परिजनों का आरोप है कि ये आत्महत्या का मामला नहीं है।

प्रशिक्षु महिला दारोगा लक्ष्मी कुमारी 2017-18 बैच की दरोगा थी। वह सुपौल शहर के कचहरी रोड, वार्ड 11 निवासी त्रिलोक प्रसाद साह की पुत्री थी।

दरभंगा जिले के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ​थाने में पदस्थापित प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी कुमारी का शव गुरुवार को बरामद किया गया था । घटना गुरुवार देर रात की है। बैरक में अपनी सर्विस रिवॉल्वर से कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। लक्ष्मी कुमारी 2017-18 बैच की दारोगा थी और सुपौल जिले की निवासी थी.

शुक्रवार सुबह जब इस बात की जानकारी सामने आई तो पुलिस महकमे में सनसनी फैल गयी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में सनसनी फैल गयी। आनन-फानन में सिटी एसपी अशोक प्रसाद, सदर एसडीपीओ कृष्ण नंदन प्रसाद, विवि थाना प्रभारी सत्य प्रकाश झा व अन्य थानों के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। सिटी एसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही वरीय अधिकारियों के संग पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सिटी एसपी ने घटना की पुष्टि की है और मामले की छानबीन की जाने की बात कही है। सिटी एसपी ने कहा कि यह घटना पुलिस परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है। इस घटना से हम सभी मर्माहत हैं। हम लोगों ने युवा और कर्मठ पदाधिकारी को खो दिया है। लक्ष्मी के परिजन मौके पर पहुंचे और बयान दर्ज कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, मृतका प्रशिक्षु महिला दारोगा लक्ष्मी कुमारी 2018 में सब इंस्पेक्टर के पद पर चयनीत हुई थीं। लक्ष्मी दो भाई और दो बहनों के बीच तीसरे नंबर पर थीं। वह अविवाहित थी । घटना के वक्त उनके कान में ईयरफोन लगा हुआ था। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि घटना से पहले मोबाइल फोन पर उनकी किसी से बात हुई थी। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है। बैरक में उनके साथ एक और महिला कर्मी रहती थीं जो घटना के वक्त ड्यूटी पर तैनात थीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments