Wednesday, May 15, 2024
HomeBIHARनेहरू युवा केन्द्र संगठन मनाएगा आज़ादी का अमृत महोत्सव इंडिया 75 वां

नेहरू युवा केन्द्र संगठन मनाएगा आज़ादी का अमृत महोत्सव इंडिया 75 वां

गया से अमरेन्द्र कुमार का रिपोर्ट
गया । भारत की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में नेहरू युवा केन्द्र संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में देश के 744 जिलों में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जायेगा जिसके अंतर्गत बिहार राज्य के सभी 38 जिलों में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिसकी शुरुआत 3 जिले सिवान, भोजपुर एवं पशिमी चंपारण में 13 अगस्त से होगी और 2 अक्टूबर तक सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। गया जिला में यह कार्यक्रम 11 सितंबर 2021 को मनाया जाएगा ! इस महोत्सव के उद्देश्य को चरितार्थ करने के लिये “जनभागीदारी से जनांदोलन” के रूप में इसे जन जन तक पहुचाया जायेगा जिसके द्वारा जनमानस में फिटनेस के लिये जागरूकता एवं स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के लिये लोगों को प्रेरित किया जायेगा। विभिन्न कार्यक्रम जैसे फिट इंडिया फ्रीडम रन, शपथ, राष्ट्रगान को सभी आयोजनों में किया जायेगा। प्रत्येक जिले से ऐसे 75 गांवों का चयन इसके लिये किया गया है जिनकी आजादी के संग्राम में महत्वता रही है एवं अन्य किसी भी प्रकार से ऐतिहासिक पृष्ठभूमि रही हैं । प्रत्येक जिले के नेहरू युवा केन्द्र के 75 स्वयंसेवक का चयन भी किया गया है जो 75 युवा मंडल की सहायता से इन कार्यक्रमों का आयोजन वृहद स्तर पर सुनिश्चित करेंगे। 13 अगस्त को सिवान के जीरादेई में भारत के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद के पैतृक निवास पर यह कार्यक्रम होगा, भोजपुर में यह कार्यक्रम बाबू वीर कुंवर सिंह के जन्म स्थान पर आयोजित होगा एवं पश्चिमी चंपारण में गांधी आश्रम पर यह कार्यक्रम होगा। प्रत्येक कार्यक्रम में 75 से 100 युवाओं की सहभागिता कोरोना उपयुक्त व्यवहार का पालन करते हुए सुनिश्चित की जायेगी जिसमे सभी युवा तिरंगा झंडा, बैनर के साथ देश भक्ति गीत एवं नारों के साथ पूरे उत्साह से फ्रीडम रन में भाग लेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रत्येक जिले के जनप्रतिनिधि, जनसेवक, प्रशासन के अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, खिलाड़ी, मीडिया बंधु, स्वतंत्रता सेनानी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति रहेंगे। कार्यक्रम के वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार हेतु एवं कार्यक्रम को जन जन तक पहुचाने के लिये विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आज़ादी का अमृत महोत्सव रन 4इंडिया जैसे हैशटैग का भी प्रयोग होगा जिससे इस अभियान के उद्देश्य “जनभागीदारी से जनांदोलन” की प्राप्ति हो सके। यह जानकारी नेहरू युवा केन्द्र, गया बिहार के जिला युवा अधिकारी अंजनी कुमार ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments