Friday, May 10, 2024
HomeDESHPATRAपत्रकार आदिल रशीद की मां का निधन, डोरंडा कब्रिस्तान में हुईं सुपुर्द-ए-खाक

पत्रकार आदिल रशीद की मां का निधन, डोरंडा कब्रिस्तान में हुईं सुपुर्द-ए-खाक


रांची : राजधानी के पत्रकार आदिल रशीद की माता हसीना खातून का निधन हो गया। 18 अप्रैल को डोरंडा ईदगाह कब्रिस्तान में नमाज जनाजा अदा की गई और वहीं सुपुर्द ए खाक किया गया। नमाज़ जनाजा हव्वारी मस्जिद कर्बला चौक के खतीब हजऱत मौलाना मुफ़्ती कमरे आलम ने पढ़ाई। ज्ञात हो कि पत्रकार आदिल रशीद की मां गुरुवार से बीमार थीं। उनका इलाज झारखंड के डॉ. शहबाज आलम और डॉ. एम. हसनैन की निगरानी में घर पर ही चल रहा था। शनिवार शाम लगभग 6 बजे उन्होंने आखिरी सांसें ली। वह नेहायत नेक पारसा औरत थीं,जिन्होंने ऑक्सीजन लगने के बाद भी क़ुरआन पाक पढ़ती रहीं और अल्लाह को प्यारी हो गई। जैसे ही लोगों को पता चला कि पत्रकार आदिल रशीद की माँ का निधन हो गया और जनाजा घर पर ही है तो लोग उनके घर के तरफ चल पड़े। मौलाना सैयद तहजिबुल हसन रिज़वी ने कहा कि नबी अकरम की हदीस है कि नेक और सालेह लोगों को मौत भी बेहतरीन दिन में मिलती है। वह अपने पीछे पति एच रशीद आज़ाद, पांच पुत्र, (इम्तियाज पाशा, आदिल रशीद, आबिद पाशा, आसिफ पाशा, अबु आमिर) छह पुत्रियां, नाती, पोता समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गई। जनाजा में शामिल होने वालों में हज कमिटी के सदस्य मौलाना सैयद तहजिबुल हसन रिज़वी, सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के अकिलुर्रह्मान, डॉक्टर शहबाज़ आलम, जनरल फिजिशियन डॉ. एम हसनैन, डॉ. सिबगतुल्लाह, जमीयत उलेमा के शाह उमेर, एदारा ए शरिया के मौलाना कुतुबुद्दीन रिज़वी, जमीयत उलेमा के मुफ़्ती कमरे आलम, एजाज गद्दी, एसएम खुर्शीद, सैयद जसीम रिज़वी, मो.अकील, क़ारी अब्दुल हफीज़, सैयद खुर्शीद अख्तर, हाजी माशूक़, हाजी सरवर, हाजी हलीम, आज़म अहमद, दानिश अयाज़, पत्रकार गुलाम शाहिद, शाहिद अय्यूबी, साजिद उमर, अब्दुल मनान, सैफुलहक़, अब्दुल ख़ालिक़, मौलाना मतीन, शहनवाज़ आलम, रेहान अख्तर, फ़राज़ अब्बास, शारिब खान, पत्रकार एहसानुल हसन, पत्रकार मुस्तकीम आलम, डॉ असलम परवेज़, डॉ शहनवाज़ कुरैशी, पत्रकार सरफ़राज़ कुरैशी, मो. हसीबुल्लाह, मो इरशाद, रजन, मोहम्मद अलीम ड्राइवर, आलमीन मासियातु, नौशाद पतरातू, दरगाह सचिव मो फ़ारूक़, दरगाह अध्यक्ष हाजी रउफ़ गद्दी, हाफिज मोदस्सिर इक़बाल, हाफिज उमर फारूक, हाफिज दानिश, हाफिज जहांगीर, हाफिज ओबैदुल्लाह, हाफिज ख़ालिद सैफुल्लाह, इमरोज बॉस, मो शकील, मतिउर्रह्मान, समेत सेंकड़ों लोग थे। आदिल रशीद ने दुःख की घड़ी में और मां के इलाज में उन्हें सहयोग करने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

dpadmin
dpadminhttp://www.deshpatra.com
news and latest happenings near you. The only news website with true and centreline news.Most of the news are related to bihar and jharkhand.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments