Thursday, May 9, 2024
HomeJHARKHANDबिहार विधानसभा चुनाव 2020: पटना डीएम ने जिलें में वाहनों का किराया...

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: पटना डीएम ने जिलें में वाहनों का किराया तथा ईंधन की दरें कि तय

पटना : पटना जिले में दो चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव में 11,683 वाहनों की जरूरत होगी। इनके लिए किराया के साथ ईंधन की दरें भी तय कर दी गयी है। डीएम कुमार रवि के निर्देश पर जिला वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी तथा वरीय नोडल पदाधिकारी द्वारा चुनाव कार्य के लिए वाहनों का आवश्यकता का आकलन कर उनके मुआवजे की दरें तय की गयी है।

पटना डीएम ने राजधानी के 18 बाजारों को किया बंद, लॉकडाउन में नहीं खुलेंगे ये  बड़े मार्केट, देखिये लिस्ट

दरों में रहेगा अंतर

इसमें अलग अलग पदाधिकारियों और पेट्रोलिंग दस्तों के लिए छोटे एवं बड़े वाहनों की जरूरत का ध्यान भी रखा गया है। एक ही वाहन के नॉन एसी और एसी मॉडलों को दिये जाने वाले किराये और ईंधन की दरों में भी अंतर है।

कहां कितने वाहन की होगी जरूरत

मद वाहनों की संख्या

पोलिंग पार्टी 3150

पीसीसीपी 2600

सेक्टर अफसर 525

फ्लाइंग स्क्वैड 84

इवीएम स्क्वायड 70

एइओ 80

डब्ल्यूटी 100

विधानसभा कंट्रोल रूम 50

जिला कोषांग 220

जिला नियंत्रण कक्ष 450

कोविड-19 के लिए 575

इसके अतिरिक्त सीएपीएफ, सैप, जिला पुलिस बल एवं होमगार्ड के लिए भी वाहन की जरूरत है.

किराया और ईंधन की दर

वाहन(क्षमता) दैनिक किराया(रुपये) ईंधन

बस ( 50 या अधिक सीट) 2850 03 किमी/लीटर

बस( 40 से 49 सीट) 2600 04 किमी/लीटर

मिनी बस (23 से 39 सीट) 1950 05 किमी/लीटर

मैक्सी/ सिटी राइड /विंगर /टेंपो/ ट्रैवलर एवं समकक्षीय (14 से 22 सीट) 1500 08 किमी/लीटर

छोटी कार नॉन एसी 800 12 किमी/लीटर

छोटी कार एसी 900 10 किमी/लीटर

ट्रेकर /जीप /कमांडर, जिप्सी एवं समकक्षीय वाहन 900 10 किमी/लीटर

बोलेरो /सुमो /मार्शल (नॉन एसी) 1000 10 किमी/लीटर

बोलेरो /सूमो /मार्शल (एसी) 1200 08 किमी/लीटर

इनोवा/सफारी (एसी) 1700 10 किमी/लीटर

विक्रम /एसमैजिक/ मिनीडोर/ ओमनी/ फार्स /मेटाडोर एवं समकक्षीय वाहन 750 14 किमी/लीटर

ऑटो रिक्शा 500 20 किमी/लीटर

मोटरसाइकिल 250 40 किमी/लीटर

ट्रैक्टर/ ट्रेलर 800 06 किमी/लीटर

इ-रिक्शा 600 03 किमी/लीटर

ट्रक(छह चक्का) 1950 04 किमी/लीटर

ट्रक(10 चक्का) 2470 03 किमी/लीटर

ट्रक(10 चक्का से ज्यादा) 2600 2.5 किमी/लीटर

अलग अलग होंगे डिस्पैच सेंटर

विधानसभा क्षेत्र डिस्पैच सेंटर

दीघा, कुम्हरार, बांकीपुर, फुलवारीशरीफ गांधी मैदान

पटना सिटी राजकीय पॉलिटेक्निक, गुलजारबाग

मोकामा एएनएस कॉलेज

बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज, बख्तियारपुर

dpadmin
dpadminhttp://www.deshpatra.com
news and latest happenings near you. The only news website with true and centreline news.Most of the news are related to bihar and jharkhand.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments