Friday, May 17, 2024
HomeBIHARबेलागंज प्रखंड के क्षेत्र संख्या 7 से सरिता कुमारी ने जिप पद...

बेलागंज प्रखंड के क्षेत्र संख्या 7 से सरिता कुमारी ने जिप पद के लिए किया नामांकन

पूर्व मुखिया सरिता जिप अध्यक्ष पद के लिए ठोकी दावेदारी
अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । बेलागंज प्रखंड से जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन की तिथि खत्म हो गई है। अंतिम दिन बुधवार को क्षेत्र संख्या 7 से जिप सदस्य के लिए सशक्त उम्मीदवार सरिता कुमारी ने अपनी नामजदगी का पर्चा सहायक निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रोशन के समक्ष दाखिल किया। नामांकन के लिए उनके साथ दर्जनों शुभचिंतक व समर्थक साथ आए थे। नामांकन के बाद साथ आए उनके समर्थक प्रमोद कुमार वैश्य चेतना समिति, बसंत प्रजापति,जवाहर प्रजापति, रविंद्र दास, योगेंद्र दास, जदयू नेता उपेंद्र पासवान, मोहम्मद शाहिद, वजीरपुरा के बिंदी पासवान, शांति पासवान,मुन्ना दास, प्रेमचंद पासवान,मोहम्मद हुसैन,जितेंद्र मांझी, सतीश शर्मा, व अन्य प्रत्याशी सरिता देवी को फूलों का हार पहना कर उनकी जीत के प्रति अपनी आस्था दिखाएं। प्रत्याशी सरिता कुमारी पूर्व में मुखिया रह चुकी है और वह अपने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के मुद्दे को लेकर चुनावी मैदान में उतरी है। उनके पति अरुण गुप्ता बताते हैं कि जनता की पुरजोर मांग पर पत्नी सरिता कुमारी को चुनाव मैदान में उतारे हैं। हर वर्ग के लोग समर्थन दे रहे हैं और जिला परिषद के अध्यक्ष पद पर बैठाने का जनता ने मन बना लिया है। वह अपनी जीत सुनिश्चित बता रहे हैं। वह अपने लंबे राजनीतिक अनुभव के आधार पर जिला परिषद के चेयरमैन बन सकते हैं।ऐसी संभावना भी दिख रही है। इसके लिए काफी आश्वस्त दिख रहे हैं। प्रथम चरण के नामांकन की अवधि समाप्त होने पर सहायक निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रोशन ने अपने सहकर्मी अधिकारी व कर्मियों को बेहतर कार्य के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र संख्या 7 से अब तक कुल 16 नामांकन किए गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments