Friday, May 17, 2024
HomeBIHARवार्ड संख्या- 49 भवनों का होल्डिंग कायम करने तथा बकाया भवन कर...

वार्ड संख्या- 49 भवनों का होल्डिंग कायम करने तथा बकाया भवन कर जमा/वसूली हेतु 2 दिवसीय कैंप संपन्न

अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । वार्ड संख्या- 49. सेमराज राम पार्क में वैसे भवन मालिक जो मकान बनाकर रह रहे हैं, परंतु अपने मकान का कर निर्धारण तथा होल्डिंग नगर निगम में कायम नहीं करवाया है वैसे भवनों का होल्डिंग कायम करने तथा बकाया भवन कर जमा/वसूली हेतु 2 दिवसीय कैंप संपन्न हुआ। जिसमें 14 भवनों का कर निर्धारण किया गया। इसके अलावा त्रुटि सुधार करते हुए कर संग्रह किया गया। गया नगर निगम रेवेन्यू संग्रह का दो दिवसीय वार्ड संख्या- 49 सेमराज राम पार्क के कैंप में कुल ₹174538 रेवेन्यू कलेक्शन संग्रह हुआ। रेवेन्यू कैंप को सफल बनाने के लिए गया नगर निगम रेवेन्यू प्रभारी, रेवेन्यू पदाधिकारी, सहित स्थानीय निगम पार्षद श्रीमती प्रमिला देवी पटवा, पार्षद प्रतिनिधि गोपाल प्रसाद पटवा, निगम अमीन, स्पैरो सॉफ्टवेयर टीम रेवेन्यू कैंप को सफल बनाने में अपना योगदान दिए। स्थानीय निगम पार्षद श्रीमती प्रमिला देवी पटवा ने नगर आयुक्त से वार्डवार होल्डिंग नामांतरण कैंप आयोजन करने का मांग दोहराते हुए कहा एक ही भवन जो पूर्वजों के नाम से भवन टैक्स कट रहा है उसी मकान में अलग-अलग पाटीदार भवन बनाकर निवास कर रहे हैं और एक ही टैक्स रसीद कट रहा है जिसके कारण टैक्स देने सहित आपसी समस्या पैदा हो रही है इसका निराकरण बृहद पैमाने पर वार्ड वार कैंप लगाकर करने से एक बड़ी समस्या का निराकरण हो सकता है साथ ही साथ निगम को करोड़ों रुपया का रुके हुए बकाया होल्डिंग टैक्स की वसूली एवं करोड़ो रुपए भवन टैक्स वृद्धि की गारंटी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments