Thursday, May 16, 2024
HomeBIHARब्रिक्ष द चेंज संस्था के तहत वृक्ष पाठशाला से 8 छात्र- छात्राओं...

ब्रिक्ष द चेंज संस्था के तहत वृक्ष पाठशाला से 8 छात्र- छात्राओं को मिला आईआईटी-जेईई एडवांस परीक्षा सफलता

अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । वस्त्रदाता मानपुर पटवाटोली के छात्र- छात्राओं ने सीमित संसाधन में प्रतिभा से क्षेत्र का नाम रोशन किया। आईआईटी-जेईई एडवांस परीक्षा 2021 का परिणाम इस बार भी पटवाटोली बुनकर नगरी ने प्रतिभाशाली प्रदर्शन बरकरार रखा है। 1 दर्जन से अधिक छात्रों ने सफलता का परचम लहराया है। इस बार ब्रिक्ष द चेंज संस्था के द्वारा नि:शुल्क शिक्षा के तहत वृक्ष पाठशाला प्रारंभ किया गया। जिसमें फ्री एजुकेशन, फ्री लाइब्रेरी, फ्री डिजिटल क्लास द्वारा छात्र- छात्राओं को आईआईटी- एनआईटी की तैयारी कराई गई। वृक्ष द चेंज संस्था के अध्यक्ष दुगेश्वर प्रसाद, चंद्रकांत पाटेश्वरी, रंजीत कुमार, बिंदु देवी ने वृक्ष पाठशाला में कुलदीप सर, सुनील सर, राजीव सर को कुशल मार्गदर्शन से 8 छात्र-छात्राओं जिसमें रवि कुमार, सूरज प्रकाश, अमित कुमार, मनदीप पटवा, शशि कुमार, आर्यन कुमार, शिल्पा कुमारी, सोनु कुमार इत्यादि को सफलता दिलाने के लिए आभार प्रकट करते हुए संस्था के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चे को तकनीकी शिक्षा से वंचित होने की आवश्यकता नहीं होगी। बुनकर नगरी के कामगार- वस्त्रदाता परिवार से प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को आईआईटी-जेईई एडवांस परीक्षा परिणाम में सफलता प्राप्त छात्र-छात्राओं को वस्त्रदाता समाज को गौरवान्वित करने वाले बुनकर समाज का नाम रोशन करने के लिए दुखन पटवा बुनकर प्रकोष्ठ जिला संयोजक गया बधाई-शुभकामना देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की मंगलकामना किये है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments