Saturday, May 18, 2024
HomeDESHPATRAमोहम्मद अली अखाड़ा के सरपरस्त हाजी इदु के निधन के कारण सभी...

मोहम्मद अली अखाड़ा के सरपरस्त हाजी इदु के निधन के कारण सभी कार्यक्रम रद्द


रांची: मुहर्रम 2021को लेकर मोहमद अली अखाड़ा राँची का अहम निर्णय।
मोहम्मद अली अखाड़ा के सरपरस्त सह समाजसेवी हाजी सलामुल् हक उर्फ इदु भाई के इसी कोरोना काल मे निधन होने के कारन किसी प्रकार का आयोजन नही किया जाएगा।
इस सम्बन्ध में आज गुदरी चौक में एक अहम बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता मो राजू उर्फ राधे ने किया और संचालन मोहम्मद अली अखाड़ा के प्रमुख खलीफा फ़िरोज उर्फ रिंकु ने किया। कोविड 19 कोरोना महामारी एवं सरकारी गाईड लाइन का पालन करते हुए मोहम्द अली अखाड़ा की ओर से इस वर्ष जुलूस नही निकाला जाएगा। एवं सरपरस्त हाजी इदु भाई के निधन के कारण सभी कार्यक्रम रद्द करते हुए सिर्फ गुदड़ी चौक में निशान खड़ा किया जाएगा। बैठक में इदु भाई सहित जितने भी लोग इंतेक़ाल कर गए उनके लिए दुआएँ मगफिरत की गई। आज के बैठक में विशेष रूप से सेंट्रल मुहर्रम कमिटि के महासचिव अकिलुर्रह्मान, मोहम्मद अली अखाड़ा के सरपरस्त मो उद्दीन, मो रब्बानी, मो काजिम, गुदड़ी चौक के खलीफा एनाम उर्फ गुड्डू, सचिव मो इम्तियाज, मो आज़ाद खलीफा, बॉबी ख़लीफ़ा, इनामुल खलीफा, मो शफ़ीक़ बाबू खलीफा, मो अनवर राजा, अब्दुल वाहिद, मो नईम, मो जावेद, मो बारीक, बबलू खलीफा आदिल शामिल हुए। धन्यवाद ज्ञापन मो इम्तियाज ने किया। दुआ के बाद बैठक का समपन्न हुआ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments