Saturday, May 18, 2024
HomeDESHPATRAरांची पब्लिक स्कूल वेक्सिनेशन कैंप में 80 लोगों ने लिया टीका

रांची पब्लिक स्कूल वेक्सिनेशन कैंप में 80 लोगों ने लिया टीका

कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी : मो.तौहिद

रांची : वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के मद्देनजर हिंदपीढ़ी स्थित रांची पब्लिक स्कूल (लाह फैक्ट्री रोड) में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से वेक्सिनेशन कैंप का आयोजन किया गया। रांची पब्लिक स्कूल के सचिव सह समाजसेवी मोहम्मद तौहीद ने कोविशील्ड का पहला डोज लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार वैक्सीन द्वारा टीका उपलब्ध कराया जा रहा है। परिवार व आसपास के लोगों को कोरोनावायरस बचाव से सुरक्षित रखने के लिए वैक्सिन अवश्य लगाएं। स्वयं व अपने समाज को सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए शारीरिक दूरी का पालन, मास्क का उपयोग व नियमित रूप से सैनिटाइजर का उपयोग करते रहें। स्कूल के वाइस प्रिंसिपल शबनम परवीण ने कहा कि किसी भी भ्रम में नहीं आएं, वैक्सीन लगाकर बचाव का रास्ता अपनायें। इस मौके पर जेएमएम नेता सह समाजसेवी मोहम्मद आफताब आलम, जमील अख्तर, मोहम्मद सरफराज, मोहम्मद जाकिर, जियाउल्लाह, रोहित पन्ना, सेंटर इंचार्ज शैलेश कुमार, डॉ. महुआ माजी, नितिन अग्रवाल मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments