Friday, May 10, 2024
HomeDESHPATRAराज अस्पताल पर मरीज के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप, न्यायालय...

राज अस्पताल पर मरीज के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप, न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगा आंदोलनकारी मोर्चा

रांची। झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा राजधानी स्थित राज अस्पताल के चिकित्सकों पर मरीज के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। मोर्चा के पुष्कर महतो ने कहा है कि अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सकों के खिलाफ इलाज में कोताही बरतने और गलत जांच रिपोर्ट देने के खिलाफ मोर्चा न्यायालय की शरण में जाएगा। साथ ही अस्पताल के चिकित्सकों पर आपराधिक कृत्य के लिए मुकदमा भी दर्ज कराएगा। इस संबंध में मोर्चा की बैठक में निर्णय लिया गया। पुष्कर महतो ने बताया कि राज अस्पताल में इलाजरत शहर के लोकप्रिय समाजसेवी और झारखंड आंदोलनकारी आजम अहमद की पत्नी शीलमनी चंपिया उर्फ रजिया सुल्तान के इलाज में अस्पताल प्रबंधन ने घोर लापरवाही बरती है, नतीजतन उनकी मौत हो गई। रजिया सुल्तान के निधन पर झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा ने एक शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। उन्होंने कहा कि रजिया सुल्तान को शूगर एवं बीपी की शिकायत थी,जिसे कोरोना पॉजिटिव बताकर अस्पताल प्रबंधन ने उनके इलाज में घोर लापरवाही की। उन्होंने कहा कि रजिया के इलाज से संबंधित
पूर्व में जांच किए गए सभी रिपोर्ट को दस्तावेज बनाते हुए आंदोलनकारी मोर्चा राज हॉस्पिटल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएगा।
यही नहीं, बल्कि मरीजों के इलाज में घोर लापरवाही बरतने और परिजनों का आर्थिक शोषण करने वाले राज अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग भी राज्य सरकार से की जाएगी। गलत जांच रिपोर्ट देने, इलाज में लापरवाही बरतने और मरीजों को लूटने वाले हॉस्पिटल का निबंधन रद्द करने की मांग भी की जाएगी।
रजिया सुल्तान के निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष डॉ.वीरेंद्र कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष राजू महतो, महासचिव अजीत मिंज, कयूम खान, शहजादा अनवर, राशिद खान, जुबेर अहमद, अनवर खान, अश्वनी कुजुर, राज कमल महतो, अनिल बर्णवाल, प्रवीण सहाय, संतोष सहाय, डॉ. प्रणव कुमार बब्बू, डॉ. वीरेंद्र कुमार महतो सूरज देव भगत, गैब्रिएल खाखा, रेशमी चंद्रा पिंगुआ, सरोजिनी कच्छप, विनीता अल्पना खलखो, सीमा देवी, मोनिका देवी ,एरेन कच्छप, अनिल उरांव, प्रफुल्ल तत्वा ,कोलेश्वर सोरेन, रूसी लाल सोरेन सहित अन्य शामिल थे।

dpadmin
dpadminhttp://www.deshpatra.com
news and latest happenings near you. The only news website with true and centreline news.Most of the news are related to bihar and jharkhand.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments