Friday, May 17, 2024
HomeBIHARशिक्षकों का सम्मान व शिष्यों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना ही...

शिक्षकों का सम्मान व शिष्यों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना ही है शिक्षक दिवस: मंगलम्

भारतीय स्टेट बैंक दो वरिष्ठ शिक्षकों को किया सम्मानित
अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पटना सर्किल शाखा ने एक अनूठी पहल की। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पटना सर्किल आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसी क्रम में भारतीय स्टेट बैंक गया व्यवसायिक कार्यालय एवं अनुग्रह पूरी कॉलोनी भारतीय स्टेट बैंक शाखा ने शिक्षक दिवस के अवसर पर दो वरिष्ठ शिक्षक उमाशंकर बरियार एवं राम अवतार सिंह यादव को क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव कुमार एवं वरीय शाखा प्रबंधक नवीन शंकर मंगलम् , मुख्य शाखा प्रबंधक सबुअल हसन ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।मौके पर भारतीय स्टेट बैंक के वरीय शाखा प्रबंधक नवीन शंकर मंगलम् ने कहा कि इतने वरिष्ठ शिक्षकों का सम्मान करने का अवसर पाकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने ने कहा कि गुरु बिन ज्ञान नहीं मिलता है। यह कहावत चरितार्थ साबित होती है, क्योंकि गुरु ही जीवन में अंधकार को मिटाकर प्रकाश फैलाता है। गुरु जीवन की राह दिखाता है। शिक्षक दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को सम्मान और शिष्यों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना है। भारत में प्राचीन समय से ही गुरु व शिक्षक परंपरा चली आ रही है, लेकिन जीने का असली सलीका हमें शिक्षक ही सिखाते हैं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments