Monday, April 29, 2024
HomeBIHARसंकल्प टेट क्लासेस मानपुर में सीटेट दिसंबर 2022 सफल छात्रों को सम्मान...

संकल्प टेट क्लासेस मानपुर में सीटेट दिसंबर 2022 सफल छात्रों को सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया:-निर्देशक नागेन्द्र कुमार

गया । शहर के मुफस्सिल मोड़ स्थिति संकल्प टेट क्लासेस मानपुर में सीटेट दिसंबर 2022 सफल छात्रों को सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि जे.जे. काॅलेज गया के प्राचार्य सत्येन्द्र प्रजापति, जे.जे. काॅलेज के अंग्रेजी प्रो. दिनानाथ, जे.जे. काॅलेज के फिलाॅसफी प्रो. प्रियंका तिवारी, अल्लाहमा इकबाल टिचर ट्रेनिंग काॅलेज के निदे॔शक मो. यासीर, दिगमनी काॅलेज आॅफ एजुकेशन के निदे॔शक अमित चंद्रा, अग्रवाल कॉमर्स सेन्टर के निदे॔शक रवि अग्रवाल, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी मंजु कुमारी, प्राथमिक जिला शिक्षक संघ अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह इत्यादि उपस्थित हुए। अतिथियों को संकल्प टेट क्लासेस के निर्देशक नागेन्द्र कुमार के द्वारा पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। निर्देशक नागेन्द्र कुमार ने बताया कि सीटेट परीक्षा में संकल्प टेट क्लासेस के 200 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में बैठा जिसमें 180 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल किए। वहीं उपस्थित अतिथि एवं निर्देशक के द्वारा सभी सफल छात्र-छात्राओं मेडल एवं पुष्पगुच्छ देकर पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। सफल विद्यार्थियों में नंदिनी, शशि, राधा, मो. दाऊद, विकास, जूही, आलोक, पूनम, वंदना, रितु, ओमप्रकाश, मो. इरफान, रवि रंजन, रुबी, आयशा, अंकिता, रवि कुमार, अनुज, खुशी, राजीव, राहुल, अजीत, उज्जवल, बबली, सुप्रिया, रवि राज, मनीषा, मोनिका, जूही, श्वेता, राहुल, अनुपमा, दिव्या वालचन्द, पुनम, रंजन, करिश्मा, संतोष, विकास, राजीव एवं कई और छात्र-छात्राओं ने भी सफलता प्राप्त कर अपना परचम लहराया। निर्देशक नागेन्द्र कुमार ने बताया कि छात्र -छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपने माता-पिता और गुरु का नाम रौशन किए और अपने उज्जवल भविष्य की नींव रखा है, श्री कुमार ने बताया कि वे जीवन के जिस क्षेत्र में रहे वहाँ एक नेक इंसान बने। और जिस क्षेत्र में जहां भी रहे इनका भविष्य उज्जवल रहे।‌ वहीं मो. दाऊद ने बताया कि नागेन्द्र सर के कठिन परिश्रम एवं सही मार्गदर्शन से ही विद्यार्थी हमेंशा सफलता प्राप्त किए है। यहां विगत कई वर्षों से नागेन्द्र सर के सही मार्गदर्शन में पढा़ई करने वाले छात्र-छात्राओं को सफलता मिला है जो आज भी लगातार जारी है। उपस्थित लोगों ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दिए और उज्जवल भविष्य की कामना किए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments