Monday, May 20, 2024
HomeDESHPATRAस्वस्थ रहना है तो साइकिलिंग करें-डॉक्टर अजय कुमार

स्वस्थ रहना है तो साइकिलिंग करें-डॉक्टर अजय कुमार


जमशेदपुरःआज लौहनगरी की प्रसिद्ध साइकिल दुकान “भारत साइकिल” पहुंचे डॉ अजय कुमार.कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व सांसद डॉ.अजय कुमार आज चाय पर चर्चा के लिए भारत साइकिल पहुंचे.यहां उन्होंने भारत साइकिल के प्रोपराइटर राजीव दुआ और दीपक दुआ से मुलाकात की.जहां उन्होंने तरह-तरह की साइकिलें देखी और जानकारी भी ली.राजीव दुआ के पिता स्वर्गीय राम अवतार दुआ प्रसिद्ध कवि और साहित्यकार थे.दुआ बंधुओं ने अपने पिता की लिखी पुस्तक “एक स्वर व्यंजनों के नाम” डॉ अजय कुमार को भेंट की.बताते चलें कि डॉ.अजय कुमार साइकिलिंग के शौकीन हैं और उन्होंने साइकिल के बारे में जानकारी लेने के लिए आज अपनी पूरी टीम के साथ भारत साईकिल भी अचानक ही मोटरसाइकिल से पहुंचे.
डॉ अजय कुमार ने कहा कि लोगों को स्वस्थ रहने के लिए साइकिलिंग करना बहुत ही जरूरी है और जिस तरह से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े रहे हैं उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि अब साइकिल की सवारी करना हर एक परिवार को जरूरी हो गया है.
बताते चलें कि डॉ अजय के दुआ परिवार से पहले से ही बेहतर संबंध रहे हैं.राजीव दुआ को उन्होंने छात्र जीवन में डीबीएमएस स्कूल में 11वीं कक्षा में वार्षिकोत्सव के दौरान बतौर मुख्य अतिथि गायकी के लिए सम्मानित भी किया था तब 1994 में डॉक्टर अजय कुमार जमशेदपुर के एसपी थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments