Thursday, May 16, 2024
HomeBIHARआजादी के अमृत महोत्सव पर बिहार में खुलेंगे 43 सिलाई प्रशिक्षण केंद्र,...

आजादी के अमृत महोत्सव पर बिहार में खुलेंगे 43 सिलाई प्रशिक्षण केंद्र, कोरोना मृतक के परिजनों को भी मिलेगा प्रशिक्षण

प्रदेश के 43 जगहों पर सिलाई-कटाई प्रशिक्षण केंद्र खोले जायेंगे. इन केंद्रों पर कोरोना से मृत लोगों के परिजनों को प्रशिक्षण में प्राथमिकता दी जायेगी. ,

पटना : प्रदेश के 43 जगहों पर सिलाई-कटाई प्रशिक्षण केंद्र खोले जायेंगे. इन केंद्रों पर कोरोना से मृत लोगों के परिजनों को प्रशिक्षण में प्राथमिकता दी जायेगी. उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने खादी मॉल परिसर में बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित सिलाई-कटाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया. आपको बता दें इसमें 25 महिलाओं को तीन माह का प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार के लायक बनाया जायेगा. उन्हाेने कहा कि पूरे राज्य में ऐसे कुल 43 प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे, जिनमें खादी सूत कताई, रेशमी सूत कताई, खादी बुनाई समेत अन्य कई तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जायेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि खादी व हैंडलूम के क्षेत्र में आने वाले दिनों में प्रशिक्षित कामगारों की जरुरत काफी बढ़ेगी. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ये साल आजादी के अमृत महोत्सव का साल है और हम ऐसे कई प्रयास करेंगे जिससे बिहार के बुनकरों, कारीगरों व अऩ्य शिल्पकारों को लाभ हो, अभी हम बिहार के बाहर रेलवे स्टेशनों पर खादी, हस्तशिल्प व हैंडलूम उत्पादों की प्रदर्शनी सह बिक्री केंद्र खोलने के लिए प्रयास रत्त हैं. हमारी कोशिश होगी कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ज्यादा से ज्यादा मेला, प्रदर्शनी का आयोजन करें और केंद्र सरकार द्वारा लगने वाले 75 हुनर हाट में भी बिहार की भागीदारी हो. मंत्री ने बताया कि 2021-22 में बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड को प्रशिक्षण मद में 1.25 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments