Friday, May 10, 2024
HomeDESHPATRAयूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैनर तले बैंककर्मियों ने किया प्रदर्शन

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैनर तले बैंककर्मियों ने किया प्रदर्शन


विनीत कुमार की रिपोर्ट

रांची। बैंक ऑफ इंडिया जोनल ऑफिस, प्रधान टावर, मेन रोड रांची के सामने मंगलवार को संध्या 5:30 बजे से अखिल भारतीय संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर बैंककर्मियों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में सैकड़ों बैंक कर्मियों ने हिस्सा लिया। इसमें काफी संख्या में महिला बैंक कर्मी भी शामिल हुई। बैंककर्मियों ने 11 वें द्विपक्षीय समझौता की लंबित मुद्दे, जैसे पांच दिवसीय बैंकिंग, पेंशन अपडेशन, एक्स सर्विसमैन के वेतन का निर्धारण, सब स्टाफ से लिपिक संवर्ग में प्रोन्नति के पश्चात संशोधित वेतन फिटमेंट फार्मूला एवं लिपिक से अधिकारी संवर्ग में संशोधित वेतन फिटमेंट फार्मूला, एसएलबीसी के निर्देशानुसार व्यापार अवधि सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। बैंक कर्मियों ने बताया कि इन मुद्दों का निष्पादन करने के लिए इंडियन बैंक एसोसिएशन को बार-बार पत्र दिया गया है। परंतु उसके द्वारा अभी तक कोई भी सकारात्मक पहल नहीं की गई है। जानकारी हो कि उपरोक्त मांगों को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के द्वारा पूर्व में 3 मार्च 2022 एवं 10 मार्च 2022 को शाखाओं के समक्ष बैंककर्मियों का प्रदर्शन भी हुआ है।
बैंक कर्मियों ने इंडियन बैंक एसोसिएशन से मांग किया कि तत्काल यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के प्रतिनिधियों से उपरोक्त मांगों पर वार्ता प्रारम्भ कर निष्पादन करने का कष्ट करें। अन्यथा आने वाले दिनों में तीव्र आंदोलन करने के लिए विवश होंगे। जिसकी पूर्ण जवाबदेही आईबीए की होगी।
इस कार्यक्रम को सुनील लकड़ा, पंकज कुमार सिन्हा, अखिलेश कुमार, प्रकाश उरांव, राजन कुजूर, घनश्याम श्रीवास्तव एम एल सिंह, मनीष नारायण अमन कुमार सुगनु उरांव,सोमा कुमारी ने सम्बोधित किया तथा कार्यक्रम को सफल करने के लिए एसोसिएशन के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments