Thursday, May 16, 2024
HomeBIHARBPSC अध्यक्ष बोले-अफवाहों पर ध्यान नहीं दें, शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए...

BPSC अध्यक्ष बोले-अफवाहों पर ध्यान नहीं दें, शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए की घोषणा

50 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को मिलेगा।B.Ed के अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल छात्र भी अब शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे। इंजीनियरिंग और कंप्यूटर ग्रेजुएट समेत टेक्निकल डिग्री वाले अभ्यर्थी भी क्लास 9 और 10 में गणित व विज्ञान विषय के शिक्षक बन सकेंगे।

पटना:

बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक नियुक्ति को लेकर को मीडिया के सामने स्पष्ट करते हुए कहा कि रजिस्ट्रेशन और आवेदन इस परीक्षा में अलग नहीं होगा। महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा । BPSC के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि अगले दो दिनों में सब कुछ स्पष्ट करते हुए परीक्षा से संबंधित विज्ञापन निकाल दिया जाएगा। इसी वर्ष नियुक्ति की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी जिसके तहत सभी 1.7 लाख नियुक्तियां कर ली जाएंगी। आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा कि अभ्यर्थियों को अफवाहों या कुतर्क में नहीं पड़ते हुए आयोग की ओर से दी जा रही जानकारी पर भरोसा करना चाहिए।

BPSC जल्द ही शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी करने जा रहा है। बिहार में अभी प्राथमिक शिक्षक के लिए 79,943 पद, माध्यमिक शिक्षकों के लिए 32, 916 पद और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए 57, 602 पद रिक्त है।

BPSC के अध्यक्ष अतुल प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह भी शामिल हुए। बैठक में स्पष्ट किया गया कि स्थायी निवासी के लिए प्रमाणपत्र होना जरूरी है। बिहार सरकार के शिक्षक भर्ती नियमावली में अन्य जो भी प्रावधान किए गए हैं या आरक्षण या उम्र में छूट की जो व्यवस्था रखी गई है, उसी हिसाब से परीक्षा ली जाएगी। नियमावली संबंधित प्रावधानों के हिसाब से विज्ञापन में सारी बातें स्पष्ट की जाएंगी।
आज के बैठक में इन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई:

  • शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के दोनों पेपर के प्रश्न बहुविकल्पीय वाले वस्तुनिष्ठ होंगे या नहीं
  • पेपर 2 में गलत जवाब के लिए एक चौथाई या ज्यादा अंक कटेंगे या नहीं
  • अंग्रेजी के प्रश्न सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होंगे या नहीं 
  • पेपर 2 के डेढ़ सौ अंक के आधार पर मेधा सूची तैयार होगी या नहीं
  • क्वालीफाइंग पेपर वन प्राथमिक माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के लिए एक ही होगा या अलग अलग

शिक्षक नियुक्ति परीक्षा की क्या होगी पात्रता?
पिछले कई वर्षों से डीएलएड और बीएड के एपियरिंग स्टूडेंट भी आवेदन प्रक्रिया में शामिल होने की मांग कर रहे थे। आयोग ने इस मामले में स्पष्ट रूप से कहा है कि आवेदन के समय आवेदक के पास पात्रता संबंधित प्रमाण पत्र रहना अनिवार्य होगा। पात्रता से संबंधित किसी प्रमाणपत्र के लिए परीक्षा दे चुके हैं और परिणाम का इंतजार कर रहे हों या जो परीक्षा देने वाले हों, उन्हें लिखित स्वीकारोक्ति देना होगा कि निर्धारित अवधि तक वह पात्रता का प्रमाणपत्र जमा कर देंगे, अन्यथा वह अपात्र घोषित हो जाएंगे। 

कंप्यूटर शिक्षक के लिए  B.Ed की डिग्री आवश्यक नहीं
इधर, सोमवार को भी बैठक हुई थी। इसमें कई बिंदुओं पर दोनों विभाग के अधिकारियों की सहमति से निर्णय लिए गए। इसमें कहा गया B.Ed के अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल छात्र भी अब शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे। इंजीनियरिंग और कंप्यूटर ग्रेजुएट समेत टेक्निकल डिग्री वाले अभ्यर्थी भी क्लास 9 और 10 में गणित व विज्ञान विषय के शिक्षक बन सकेंगे। साथ ही क्लास 11 और 12 में कंप्यूटर शिक्षक बनने के लिए  B.Ed की अनिवार्यता नहीं है। विषयवार शिक्षक की पात्रता पर विद्यालय अध्यापक नियुक्ति नियमावली 2023 के प्रावधान को संशोधित कर दिया है। शिक्षक नियुक्ति संबंधी यह अधिसूचना बैठक के बाद सोमवार को जारी कर दी गई। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments