Monday, May 13, 2024
HomeDESHPATRABSNL 4G: इंतज़ार ख़त्म, किफ़ायती और बेहतर नेटवर्क के साथ Airtel और...

BSNL 4G: इंतज़ार ख़त्म, किफ़ायती और बेहतर नेटवर्क के साथ Airtel और Jio को देगा टक्कर

एयरटेल और जिओ से बेहतर सेवा प्रदान करेगी BSNL। भारत सरकार BSNL 4G सेवा के बाद 5G के लिए भी कार्यरत है।

BSNL की 4G सेवा जल्द ही शुरू हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राहकों के लिए होगी किफ़ायती। BSNL की 4G सेवाओं का इंतज़ार कर रहे उपभोक्ताओं के लिए यह बड़ी ख़ुशख़बरी हो सकती है।BSNL राँची के AGM आर आर तिवारी ने बताया है कि झारखंड की राजधानी राँची में BSNL ने अबतक लगभग 1 लाख से ज़्यादा 4G कनेक्शन बाँट दिए हैं। पिछले 2 साल से हर नया कनेक्शन के साथ 4G SIM दिया जा रहा है। इस तरह हर महीने लगभग 4 से 5 हज़ार नये कनेक्शन के रूप में 4G SIM के साथ दिये जा रहे हैं। नये कनेक्शन के अलावे हर माह लगभग 500 से भी ज़्यादा ग्राहक अपने पुराने 3G SIM को रिप्लेस कर 4G SIM ले रहे हैं।

एयरटेल और जिओ से सस्ती है 

BSNL की मुख्य प्रतिस्पर्धा एयरटेल और जियो से है। AGM के अनुसार BSNL इन दोनों कंपनियों के मुक़ाबले काफ़ी सस्ती है, जो हर तबके के ग्राहकों को पसंद आयेगी। उन्होंने कहा कि अब BSNL में काफ़ी सुधार किया गया है। 10-15 साल पहले जो BSNL की स्थिति थी अब वो नहीं है। सरकार भी BSNL को लेकर काफ़ी प्रयासरत है। भारत सरकार की उपक्रम BSNL की सेवाओं में अब कोई ख़ामी नहीं है। नेटवर्क संबंधी समस्या पर बात करते हुए उन्होंने बताया की नेटवर्क की समस्या सभी टेलीकॉम कंपनियों के साथ होती है। यह कोई स्थिर समस्या नहीं होती है। लेकिन फिर भी बीएसएनएल अब ग्राहकों के लिए सुलभ नेटवर्क सेवा लेकर आया है। अब BSNL की पहुँच गाँव-गाँव तक हो चुकी है। आज BSNL के ग्राहक इसकी सेवाओं से संतुष्ट हैं।

श्री तिवारी ने बताया की राँची में BSNL की 4G सेवा अगले 3-4 महीनों में पूरी तरह से काम करने लगेगी। जो सबसे किफ़ायती और उत्तम होगी। एयरटेल और जिओ से बेहतर सेवा प्रदान करेगी BSNL। भारत सरकार BSNL 4G सेवा के बाद 5G के लिए भी कार्यरत है। भारत सरकार के प्रयास से जल्द ही BSNL अपनी 5G सेवाओं के साथ सबसे आगे होगी।

ग़ौरतलब है कि BSNL अभी अपने 3G सेवाओं के साथ काम कर रहा है। BSNL के उपभोक्ताओं का कहना है कि कभी कभी BSNL ही नहीं किसी भी कंपनी में नेटवर्क की समस्या आती है, लेकिन यह सबसे किफ़ायती है। सबसे ख़ास बात की आज भी BSNL सबका पसंदीदा और भरोसेमंद है। एक समय ऐसा था जब BSNL का SIM लेने के लिए ग्राहक रात से ही BSNL कार्यालय के बाहर लाइन में लगे रहते थे। पूर्व में BSNL का उपयोग करनेवाले ग्राहकों की आज भी BSNL पहली पसंद बन सकती है बशर्ते इसकी सेवाएँ बेहतर हो जाय। सभी ग्राहकों को BSNL की उत्तम सेवाओं का बेसब्री से इंतज़ार है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments