Thursday, May 16, 2024
HomeJHARKHANDआलम हॉस्पिटल में शुरू हुआ बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी यूनिट 

आलम हॉस्पिटल में शुरू हुआ बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी यूनिट 

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ बन्ना गुप्ता ने किया उद्घाटन

राँची:

आलम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर बरियातू राँची में बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी यूनिट का उद्घाटन झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कर कमलों से किया गया। पूरे राज्य में संयुक्त रूप से यह पहला बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी यूनिट है । 30 बेड की यूनिट आलम हॉस्पिटल के चौथे तल्ले पर शुरू किया गया है। इसमें 5 डबल बेड केबिन, 5 सिंगल बेड केबिन, 1 ICU बेड, 2 आइसोलेशन बेड और एक सुइट रूम की व्यवस्था उपलब्ध है। साथ ही साथ पहले तल्ले पर डेडिकेटेड मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर भी उपलब्ध है। मैक्स हॉस्पिटल के प्रसिद्ध  बर्न एवं प्लास्टिक सर्जन डॉ ज़फ़र अकील इस यूनिट की कमान संभालेंगे।

स्वास्थ्य मंत्री को सम्मानित करते आलम हॉस्पिटल के डॉ ज़फ़र अकील

मौक़े डॉ मजीद आलम,डॉ तनवीर आलम, डॉ सुम्बुल आलम, डॉ समरीना कमाल, डॉ एस एम कामरुज्ज़मां, डॉ तरन्नुम, डॉ रितेश, डॉ एस पी साहू, डॉ अभय, डॉ मनोज, डॉ ऋषिकांत, डॉ मनमोहन एवं डॉ अर्चना आदि उपस्थित थे।

उद्घाटन के मौक़े पर डॉ मजीद आलम

उद्घाटन के मौक़े पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ बन्ना गुप्ता ने डॉ मजीद आलम को शुभकामनाएं दी और आलम हॉस्पिटल का झारखंड वासियों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की सराहना की। डॉ मजीद आलम, डॉ साहू एवं डॉ ज़फ़र अकील ने भी अपनी बात रखी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments