Friday, May 10, 2024
HomeDESHPATRAश्रीराम दल का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला

श्रीराम दल का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला

डायन-बिसाही कुप्रथा पर अंकुश लगाने का किया अनुरोध

रांची:
श्रीराम दल के केंद्रीय अध्यक्ष व छात्र नेता आदर्श मल्लिक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में डायन-बिसाही सहित अन्य कुप्रथाओं पर रोक लगाने के लिए यथोचित कदम उठाने का अनुरोध किया।

सामाजिक नवनिर्माण में बाधक हैं कुप्रथाएं: आदर्श मल्लिक

श्री मल्लिक ने कहा कि कुप्रथाओं के कारण सामाजिक-सांस्कृतिक व कुछ हद तक आर्थिक विकास भी बाधित होता है।डायन-बिसाही कुप्रथा के कारण महिला उत्पीड़न की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है, यह चिंताजनक है। सभ्य समाज के लिए यह कलंक की बात है। इसपर रोक लगाने के लिए जिला मुख्यालय से लेकर पंचायत स्तर तक लीगल क्लीनिक और लीगल कैडेट काॅर्प बनाने पर उन्होंने बल दिया। श्री मल्लिक ने बताया कि इस संबंध में राज्यपाल ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार के संबंधित विभाग एवं अधिकारियों को निर्देश दिया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में आदिवासी मूलवासी छात्र मोर्चा के महानगर अध्यक्ष जय सिंह राठौर ,झारखंड उलगुलान मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष अजहर मलिक शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments