Monday, May 13, 2024
HomeBIHARसावधान...बाज़ार में खुलेआम बिक रहे हैं नकली हल्दी और नमक

सावधान…बाज़ार में खुलेआम बिक रहे हैं नकली हल्दी और नमक

बड़ी बड़ी कंपनियों के नक़ली हल्दी पकड़े गये, खाद्य विभाग की छापेमारी में अधिकारियों के उड़ गए होश।

पटना:

एक तरफ़ प्रदूषण के कारण पटना में खुली हवा में सांस लेना भी मुश्किल होता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ़ अब खाने-पीने की चीजों पर भरोसा करना ख़तरनाक साबित हो रहा है। बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को नदी थाना क्षेत्र में कच्ची दरगाह बाजार की दुकानों में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में नकली नमक और नक़ली हल्दी पाया गया, जिसके बाद टीम ने आरोपित दुकानदार के खिलाफ थाने में एफआइआर दर्ज की है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को शिकायत मिली थी कि पटना के बाजरों में टाटा ब्रांड की नकली हल्दी व नमक बिक्री की जा रही है। शिकायत मिलने के बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार व टाटा नमक के फील्ड ऑफिसर व नदी थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर दुकानदार को भारी मात्रा में नक़ली सामान सहित रंगे हाथ पकड़ लिया।

हल्दी-नमक बेचनेवाले कई दुकानदारों को दिया गया नोटिस

खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि टाटा नमक कंपनी के एक अधिकारी के शिकायत के बाद छापेमारी की गयी, जिसमें कुछ दुकानदार को पकड़कर नदी थाने में एफआइआर दर्ज करायी गयी है। बाज़ार के दुकानदारों के यहाँ से नामक और हल्दी का लीगल सैंपल भी लिया गया है। सैंपल के रूप में लिये गए नमक में कितनी मात्रा में आयोडिन है या नहीं, इसकी भी जांच की जायेगी। फूड इंस्पेक्टर का कहना है कि जांच के दौरान असली और नकली नमक के दोनों पैकेट का मिलान किया गया तथा टाटा नमक के अधिकृत विक्रताओं को भी मौके पर बुलाया गया।साथ ही बाजार में नमक व हल्दी बेचने वाले दर्जनों दुकानदारों नोटिस दिया गया है और चेतावनी देते हुए कहा है कि जांच आगे भी जारी रहेगी।

एक जैसी पैकिंग की वजह से असली और नकली में फर्क करना मुश्किल

पटना सिटी इलाके में रहने वाले स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके के कई दुकान नकली सामान बेचते हैं। लेकिन ज्यादातर मामलों में लोग असली और नकली में फ़र्क़ ही नहीं कर पाते हैं। क्योंकि नक़ली सामान बनाने वाले भी उसकी पैकिंग बिलकुल असली जैसी करते हैं जिस कारण नक़ली सामान को बाहर से पहचान पाना बहुत मुश्किल होता है। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर छापेमारी के साथ जागरुकता अभियान चलाकर असली और नकली सामान में फर्क करना समझाया जाता है। पूरे राज्य में ऐसा कारोबार करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। नक़ली सामानों के कारोबारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए अधिकारियों ने कहा कि यह बेहद संगीन अपराध है और आम लोगों के जीवन को प्रभावित करनेवाला है। इसलिए नक़ली सामान बेचनेवालों को किसी भी क़ीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments