Tuesday, May 14, 2024
HomeBIHARलोजपा नेता से मारपीट और जबरदस्ती लिखवाने के आरोप को प्रेस कॉन्फ्रेंस...

लोजपा नेता से मारपीट और जबरदस्ती लिखवाने के आरोप को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया गलत, कहा-जमीन के मामले में पैसे लिए

गया। शहर के गेवाल बीघा के रहने वाले दिनेश कुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उन पर मनोज कुमार के द्वारा मारपीट और रंगदारी मांगने का जो आरोप लगाया गया है वह गलत है और उन्होंने कहां कि झूठा मुकदमा मेरे खिलाफ दर्ज कराया है, दिनेश कुमार यादव ने बताया कि यह मामला जमीन से जुड़ा है. 25 कट्ठा का एक प्लॉट खरीदा गया था. इसमें तीन पार्टनर थे, गुड फेथ में मनोज कुमार के नाम से उक्त जमीन लिखी गई. वहीं, इसमें पैसा उनका नहीं लगा था. प्लॉट खरीदने में सिर्फ गौरव कुमार और हमारे पैसे लगे थे. लेकिन बाद में जमीन का गड़बड़ मामला निकला, लेकिन इसके बीच मनोज कुमार ने 25 लाख रुपए गौरव कुमार के कार्यालय से ले लिया था और फिर विरोधी से सांठगांठ करके वहां से भी पैसा लेना चाहा। जब इसका बात का पता चलने के बाद मेरे साथ तू तू मैं मैं हुआ, जिसके बाद मनोज कुमार के द्वारा झूठा केस दर्ज करा दिया गया. दिनेश कुमार यादव ने दावा किया है, कि ऑफिस से जो पैसा लिया गया है, उसकी रिसीविंग हमारे पास है।वहीं, लोजपा के बैनर तले मनोज कुमार के द्वारा धरना दिए गए को बताया कि यह पार्टी को भी बदनाम करने का काम किया जा रहा है. इसकी शिकायत चिराग पासवान से करेंगे. मनोज कुमार को नटवर बताते हुए कि एक-एक चिट्ठा उनका हमारे पास है. बताया कि मनोज कुमार ने केस दर्ज किया है. उसके बाद मेरे द्वारा भी रामपुर थाना में केस दर्ज कराया गया है. गौरतलब हो, कि मनोज कुमार के द्वारा दिनेश कुमार यादव के खिलाफ रामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस प्राथमिकी में पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने को लेकर शुक्रवार को धरना दिया गया. लोजपा के बैनर तले यह धरना दिया गया था. मनोज कुमार ने दिनेश कुमार यादव पर आरोप लगाया है. दिनेश यादव ने भी केस दर्ज कर आरोप लगाया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments