Thursday, May 16, 2024
HomeBIHARबख़्तियारपुर नगर में स्वास्थ्य जाँच शिविर में पूरे प्रखंड से जाँच कराने...

बख़्तियारपुर नगर में स्वास्थ्य जाँच शिविर में पूरे प्रखंड से जाँच कराने पहुँचे लोग

बख़्तियारपुर,पटना:

बख़्तियारपुर नगर परिषद कार्यालय प्रांगण में स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बख़्तियारपुर प्रखंड से लगभग 5000 लोग अपने स्वास्थ्य की जाँच करने पहुँचे।इस शिविर में नेत्र की जाँच ,नाक-कान-गला जाँच, हड्डी सम्बंधित रोगों की जाँच, जेनरल जाँच, स्त्री सम्बंधित बीमारियों की जाँच, चर्म रोग की जाँच , पेट, लीवर,किडनी एवं हृदय रोग की जाँच सहित अन्य बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद थे।

जानकारी के अनुसार बख़्तियारपुर के रबाइच गाँव में लोगों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया गया। रबाइच गाँव बख़्तियारपुर के शहरी क्षेत्र में पड़ता है। इस शिविर का आयोजन वर्तमान नगर परिषद सभापति श्रीमती शशि देवी के सौजन्य से किया गया। शिविर के संबंध में बात करने पर सभापति ने बताया कि बख़्तियारपुर में स्वास्थ्य से सम्बंधित उच्च कोटि की व्यवस्था का अभाव है। यहाँ के लोग इलाज कराने के लिए पटना सहित दूसरे शहरों में जाते हैं। इसलिए हमलोगों ने पटना के प्रमुख चिकित्सकों से बात कर यहाँ शिविर लगाने का विचार किया। चिकित्सकों को यह बात पसंद आई और उन्होंने चिकित्सा शिविर के लिए अपनी सहमति दे दी। श्रीमती शशि देवी के पति एवं सभापति पद के लिए आगामी चुनाव में संभावित उम्मीदवार श्री नवीन सिंह ने बताया कि जनसेवा हमारा मुख्य उद्देश्य है और जनसेवा करने के बाद जो संतुष्टि और सुख मिलता है वह किसी भी दौलत से नहीं मिल सकती है। श्री नवीन सिंह ने कहा कि कोरोना के बाद लोगों में स्वास्थ्य को लेकर एक डर व्याप्त हो गया है। नियमित जाँच से लोगों में आत्मविश्वास बढ़ता है, जो ऊर्जा का संचार करने में सहायक होता है।

जाँच शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन आमंत्रित थे। मंत्री ने बताया कि बिहार सरकार आम जन के स्वास्थ्य को लेकर सजग है। हम जनता को स्वास्थ्य सम्बंधित सुविधा देने के लिए कटिबद्ध हैं। एक-एक व्यक्ति स्वस्थ होगा तभी हमारा प्रदेश सुदृढ़ बनेगा।

स्वास्थ्य जाँच कराने दूर गाँव से आई एक महिला ने बताया कि हमलोग गरीब हैं और पैसे के कारण महँगे चिकित्सकों के पास नहीं जा पाते हैं। जिस कारण बीमारी होने पर भी हमलोग झोला-छाप चिकित्सकों के चुंगल में फँस जाते हैं और सस्ती इलाज के चक्कर में अपनी जान गँवा बैठते हैं।

अठमलगोल से आए एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अपनी बीमारी का ज़िक्र करते हुए कहा कि क़रीब दो साल से वे गठिया से पीड़ित हैं। पटना ले जाने वाला कोई नहीं है।अकेले जा नहीं सकता हूँ। यहाँ जाँच शिविर के बारे में जानकर काफ़ी ख़ुशी हुई और अपना इलाज कराने पहुँचा हूँ।

दिन के दो बजे तक जाँच के लिए लगभग 3000 से ज़्यादा लोग पहुँच चुके थे। लोगों की भीड़ को देखते हुए शिविर से सम्बंधित प्रचार को रोक दिया गया। शिविर के संचालक श्री नवीन सिंह का कहना था कि बेतहाशा भीड़ बढ़ जाने पर नियंत्रण मुश्किल हो जाएगा और लोगों की जाँच भी अच्छे से नहीं हो पाएगी। नवीन सिंह ने लोगों से कहा कि आगे भी इस तरह के जाँच शिविर लगाए जाएँगे। ताकि क्षेत्र के लोगों को घर पर ही स्वास्थ्य जाँच की सुविधा मिल सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments