Wednesday, May 15, 2024
HomeJHARKHANDझारखंड में फिर एक बच्ची हुई प्रेमज़ाल कि शिकार, डिप्रेशन में दी...

झारखंड में फिर एक बच्ची हुई प्रेमज़ाल कि शिकार, डिप्रेशन में दी जान

पूजा को नाम बदलकर गोलू अंसारी ने पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया फिर धोखे में रखकर शादी की, इसी बीच लड़की मां बनी।

राँची:

झारखंड की राजधानी राँची में फिर एक बच्ची प्रेमज़ाल का शिकार बनी है, और शारीरिक और मानसिक शोषण के बाद फाँसी लगाकर जान दे दी। नाम बदलकर एक युवक ने नाबालिग बच्ची को प्रेम जाल में फँसा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये। एक बच्चे को जन्म देने के बाद प्रेमी ने उसे छोड़ दिया था, जिससे हताश होकर पूजा ने अपनी जान दे दी। मामले में पीड़िता पूजा के पिता सोनू राम ने थाने में प्राथमिकी दर्ज की कर दी है।

पूजा के पिता ने थाने में किया FIR

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार नाबालिग बच्ची के पिता का आरोप है कि गोलू अंसारी नामक युवक ने अपना नाम बदलकर उनकी बेटी पूजा को अपने प्रेमजाल में फँसाया। पूजा खलारी थाना क्षेत्र के मोहन नगर की रहने वाली थी। उसके पिता सोनू राम मज़दूरी करते हैं। सोनू राम का आरोप है की पूजा को नाम बदलकर गोलू अंसारी ने पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया फिर धोखे में रखकर शादी की, इसी बीच लड़की मां बनी। गोलू लगातार पूजा का शोषण करता रहा और अपने घर ले जाने के नाम पर आनाकानी करता रहा। इस बीच गोलू पूजा पर धर्मांतरण का दबाव बनाता रहा। पिछले कई दिनों से पूजा काफी तनाव में थी। पूजा धर्मांतरण और सामाजिक लोक लाज का दबाव नहीं झेल पाई और खुद की जिंदगी समाप्त कर ली।

मामले पर प्रदेश के विपक्ष के नेता बाबूलाल मरण्डी ने सोशल मीडिया के माध्यम से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आरोपियों पर सख़्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि-“हेमंत सोरेन जी, मैं बार बार आपसे कह रहा हूं, झारखंड में लव जिहाद के जड़ें काफी मजबूत हो चुकी है, संताल से लेकर राज्य के सभी हिस्सों में ऐसे षड्यंत्रकारी एक्टिव हैं, जो आदिवासी, दलित नाबालिगों को शिकार बना रहे हैं। ऐसे तत्वों को अंतरराष्ट्रीय स्तर से फंडिंग हो रही है। ये षड्यंत्रकारी झारखंड की अस्मिता और सामाजिक ताने बाने को समाप्त करने को तुले हैं। आप के ऊपर राज्य की जिम्मेवारी है, अपना कर्तव्य निभाइए, ऐसे तत्वों को चिह्नित करते हुए इनका पालन -पोषण करने वालों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करिए।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments