Friday, May 17, 2024
HomeDESHPATRAसीएमपीडीआई में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया

सीएमपीडीआई में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया

रांची। सीएमपीडीआई के ‘‘मयूरी हॉल’’ में ‘‘ब्रेक द बायस: जेंडर इक्वेलिटी टुडे फॉर ए सस्टेनेबल टुमॉरो’’ थीम के साथ ‘‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’’ मनाया गया। सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार एवं कस्तूरी महिला सभा की अध्यक्षा रूपाली गुप्ता ने संयुक्त रूप से समारोह की शुरूआत दीप प्रज्जवलन कर किया। मौके पर ‘‘एक स्थायी कल के लिए आज लैंगिक समानता’’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार और विशिष्ट अतिथि के रूप में साइबर सेल क्राइम, रांची के उपाधीक्षक यशोधरा तथा एमटीआई सेल, रांची के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन विभाग) कामाक्षी रमन उपस्थित थीं।
मुख्य अतिथि मनोज कुमार ने महिला मंच विप्स के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि लैंगिक समानता और रूढ़िवादिता को तोड़ कर ‘‘टिकाऊ कल’’ के मार्ग को प्रशस्तीकरण पर जोर दिया। मौके पर उन्होंने कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल द्वारा प्रेषित संदेश से सभी को अवगत कराया।
मौके पर कस्तूरी महिला सभा की अध्यक्षा रूपाली गुप्ता ने महिलाओं के अधिकारों, उनके कार्य और क्षमताओं के लिए मान्यता प्रदान करने पर जोर दिया।
विशिष्ट अतिथि यशोधरा ने कहा कि महिला दिवस समाज के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की उपलब्धियों को उजागर/प्रसार करने और उत्सव मनाने का दिन है। घरों में महिलाओं की भूमिका को पहचानने का भी है जिससे हम नेतृत्व गुण और प्रबंधन क्षमता सीख सकते है। उन्होंने समाज में मौजूद रूढ़ीवाद और लिंग पूर्वाग्रह को तोड़ने पर बल दिया। विशिष्ट अतिथिद्वय कामाक्षी रमन ने कहा कि पुरूषों और महिलाओं को एक-दूसरे के पूरक होना चाहिए। महिला कर्मियों को अवधारण एवं निर्णय लेने में महिलाओं की संलिप्ता संगठन को फिर से परिभाषित और पुनर्गठित करेगा।

इस अवसर पर सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) आरएन झा, सीमा झा, नीरजा गोमास्ता, संगीता राणा, सीएमपीडीआई के पूर्व निदेशक एके राणा, महाप्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) ् सुनीता मेहता, विभागाध्यक्ष (सीसी लैब) जेबा इमाम, महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्षगण तथा विप्स, सीएमपीडीआई शाखा और कस्तूरी महिला सभा की सदस्या उपस्थित थीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments