Sunday, May 12, 2024
HomeDESHPATRAराजनीतिक बहस बना मौत का कारण, मोदी-योगी की तारीफ़ करनेवाले को बोलेरो...

राजनीतिक बहस बना मौत का कारण, मोदी-योगी की तारीफ़ करनेवाले को बोलेरो से कुचल मार डाला

बारात में जाते वक्त राजनीति पर चर्चा हो रही थी। राजनीतिक चर्चा के दौरान विवाद हुआ और बोलेरो चालक ने राजेश दूबे को गाड़ी से कुचल कर मार डाला।

यूपी के मिर्जापुर में पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ करना एक युवक को इस कदर भारी पड़ा की उसे अपनी जान गँवानी पड़ी। मोदी-योगी की तारीफ़ से नाराज बोलेरो चालक ने युवक को अपनी गाड़ी से रौंद दिया। घटना के बाद बोलेरो चालक गाड़ी को मौक़े पार ही छोड़कर अपने साथी संग बाइक से भाग निकला। युवक की मौत की खबर जब घर वालों को लगी तो वह शव लेकर मिर्जापुर-प्रयागराज हाईवे पर पहुंचे और सड़क को जाम कर दिया । हाईवे जाम कर परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुँची। पुलिस ने परिजनों को समझाया और सड़क से जाम को हटवाया।

बारात में राजनीतिक चर्चा बनी विवाद कि वजह

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार रविवार को विंध्याचल थाना क्षेत्र के कोलाही गांव निवासी 52 वर्षीय राजेश दुबे गाँव के ही कुछ लोगों के साथ अपने भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए रविवार को बोलेरो से मिर्ज़ापुर गए थे। शादी से लौटते वक़्त सोमवार को सुबह जब वे अपने गाँव के पास पहुँचे तब यह दर्दनाक घटना घाटी। मृतक के बड़े भाई राकेश दुबे ने बताया कि- “सोमवार की सुबह राजेश जब बारात से लौट रहा था उस वक़्त बोलेरो में उसके साथ बैठे बैठे महोखर गांव के पूर्व प्रधान धीरेन्द्र पाण्डेय के साथ राजनीति पर बहस होने लगी। बहस के दौरान राजेश दुबे का बोलेरो चालक अमजद (जो विजयपुर, विंध्याचल थाना का रहनेवाला बताया जा रहा है) से विवाद हो गया। मोदी-योगी की सरकार और उनके काम को लेकर चर्चा हो रही थी, इस पर बोलेरो चालक (अमजद) भड़क गया था और वह गाली-गलौज करने लगा। उस वक़्त तो साथ बैठे धीरेन्द्र पाण्डेय ने बीच-बचाव कर मामला को शांत करा दिया, लेकिन बोलेरो चालक अमजद राजेश से नाराज़ था। उसके बाद धीरेन्द्र पाण्डेय अपने गांव के पास आकर बोलेरो से उतर गए। कुछ दूर आगे बढ़ने के बाद राजेश का गाँव था, लेकिन अमजद गाँव के पास न उतार कर सड़क पर ही कुछ दूरी पर राजेश को गाड़ी से उतार दिया। गाड़ी से उतरने के बाद ज़ब राजेश दुबे पैदल ही अपने गांव की ओर जाने लगा तो बोलेरो चालक अमजद ने पीछे से उसपर गाड़ी चढ़ा दी और कुचलकर मार डाला।”

सिटी एसपी श्रीकांत प्रजापति ने बताया कि -“बोलेरो चालक अमजद और राजेश दुबे में किसी बात पर विवाद हो गया था। उसके बाद अमजद ने उन्हें बोलेरो से उतार कर कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई राकेश दुबे की शिकायत पर अमजद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश की जा रही है।”

मिर्जापुर-प्रयागराज हाईवे तीन घंटे तक बंद रहा

राजेश की मौत से ग़ुस्साए ग्रामीणों ने मिर्ज़ापुर-प्रयागराज हाईवे को लगभग तीन घंटे के लिए बंद कर दिया था। प्रदेश के मुख्य हाईवे को बंद किए जाने से शहर में अफ़रा-तफ़री मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुँची। सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस के द्वारा समझाया गया। लगभग तीन घंटे के बाद पुलिस-प्रशासन के आश्वासन के बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सड़क को जाम से मुक्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments