Saturday, May 4, 2024
HomeDESHPATRAबिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष के कई ठिकानों पर छापामारी,EOU...

बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष के कई ठिकानों पर छापामारी,EOU ने की कार्रवाई

नरेन्‍द्र कुमार धीरज पर भ्रष्‍टाचार के जरिए अपने और अपने परिवार-रिश्‍तेदारी के लोगों के नाम पर करोड़ों रुपए की संपत्ति जुटाने का आरोप है।खबर लिखे जाने तक रेड अभी भी जारी है।

पटना:

आय से अधिक संपत्ति मामले में बिहार में EOU की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्‍यक्ष नरेन्‍द्र कुमार धीरज के कई ठिकानों पर छापामारी की है। जानकारी के अनुसार आर्थिक अपराध अनुसंधान इकाई यानी EOU ने मंगलवार सुबह पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्‍यक्ष नरेन्‍द्र कुमार धीरज के कई ठिकानों पर छापामारी की है। पटना के बेउर के अलावा नरेन्‍द्र कुमार धीरज के भाइयों और भतीजे के भोजपुर स्थित नौ ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है। 

नरेन्‍द्र कुमार धीरज पर भ्रष्‍टाचार के जरिए अपने और अपने परिवार-रिश्‍तेदारी के लोगों के नाम पर करोड़ों रुपए की संपत्ति जुटाने का आरोप है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह EOU की नौ अलग-अलग टीमों ने पटना, आरा और अरवल जिलों में नरेन्‍द्र के ठिकानों पर एक साथ छापामारी की। एक साथ तीन जिलों में नौ ठिकानों पर चल रही इस छापामारी को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है ईओयू ने नरेन्‍द्र के अलावा उनके रिश्‍तेदारों के घर और व्‍यावसायिक प्रतिष्‍ठान को भी अपनी जांच में शामिल किया है। 

नरेंद्र कुमार धीरज पर यह आरोप लगा था कि उन्होंने खुद और अपने परिजनों के नाम पर करोड़ों रुपए की अचल संपत्ति अर्जित की है। शिकायत मिलने के बाद आज छापेमारी की गई। रेड की सूचना बाहर आते ही प्रशासनिक खेमें में कोहराम मचा हुआ है। पटना के बेउर इलाके में जब ईओयू की टीम पहुंची तो कांस्टेबल के आलीशान मकान को देखकर दंग रह गई। EOU की टीम आज नरेंद्र कुमार धीरज के पटना के बेऊर रोड स्थित महावीर कॉलोनी वाले आवास, भोजपुर में उनके पैतृक आवास, अरवल में उनके भाई के आवास पर, आरा में उनके भाई और भतीजे के कई मकानों और मॉल समेत दुकान और घर में ये छापेमारी की जा रही है। ऐसा आरोप है कि कांस्टेबल ने अपने परिजनों के नाम पर भी काफी संपत्ति बनाई है।

बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात हैं। आरोप है कि उन्‍होंने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है। इसे लेकर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि नरेन्‍द्र कुमार और उनके रिश्‍तेदार काफी दिनों से ईओयू के राडार पर थे। मंगलवार को पूरी तैयारी के साथ नरेन्‍द्र कुमार के ठिकानों पर धावा बोला गया। 

इन जगहों पर छापेमारी जारी है :

सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार नरेन्‍द्र कुमार के जिन ठिकानों पर छापामारी की गई उनमें पटना के बेउर में महावीर कॉलोनी स्थित आवास, अरवल के अरोमा होटल के सामने स्थित धीरज के भाई अशोक कुमार का मकान, भोजपुर जिले के सहार थाना अंतर्गत मुजफ्फरपुर गांव स्थित धीरज का पैतृक आवास, आरा शहर के भिलाई रोड, कृष्णानगर स्थित भाई सुरेंद्र सिंह का मकान और भाई विजेंद्र कुमार विमल का मकान, नरेंद्र कुमार धीरज के भाई श्याम विहार सिंह के नारायणपुर आरा स्थित मॉल व आवासीय मकान, आरा के नारायणपुर में भाई सुरेंद्र कुमार सिंह के छड़ सीमेंट की दुकान-आवास और भतीजे धर्मेंद्र कुमार के अनाइठ, आरा में आशुतोष ट्रेडर्स नामक दुकान शामिल है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments