Tuesday, May 14, 2024
HomeCRIMEरूपा तिर्की हत्याकांड : साहिबगंज पहुंची पटना सीबीआई की 4 सदस्यीय टीम

रूपा तिर्की हत्याकांड : साहिबगंज पहुंची पटना सीबीआई की 4 सदस्यीय टीम

साहिबगंज :  महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत (कांड संख्या 9 /21) मामले की जांच के लिए पटना सीबीआई की टीम एक्टिव हो गयी है.गौरतलब है कि डीएसपी विशंभर दीक्षित व पी गैरोला के नेत‍ृत्व में सीबीआई की 4 सदस्यीय पटना से साहिबगंज पहुंची. साहिबगंज पहुंचते ही सरकारी रेस्ट हाउस में रुकी, टीम सुबह 11 बजे सबसे पहले एसपी ऑफिस पहुंची व अपराध शाखा से अहम जानकारी ली. इसके बाद एसपी आवास पहुंचकर उनसे अहम जानकारी प्राप्त की. जानकारी के अनुसार, सीबीआई की टीम जल्द ही जेल में बंद रूपा तिर्की के बैचमेट दारोगा शिव कुमार कनौजिया सहित दर्ज प्राथमिकी के अन्य आरोपियों से भी पूछताछ कर सकती है.

आपको बता दे सीबीआई की टीम जिरवाबाड़ी थाना के अधिकारियों के सहयोग से गंगा भवन स्थित जिस पुलिस क्वार्टर में रूपा तिर्की रहती थी, वहां पहुंच कर मुआयना किया. महिला थाना प्रभारी के क्वार्टर के पीछे महज कुछ ही मीटर की दूरी पर स्थित एसडीपीओ क्वार्टर के बाहर के दरवाजे तक टीम गयी. इसके बाद पूरी जानकारी के लिए एसपी कार्यालय पहुंचकर अपराध शाखा से जानकारी ली और कागजी प्रक्रिया पूरी की.

मौके पर जांच कर रही सीबीआई टीम के डीएसपी पी गैरोला ने बताया कि अभी जांच शुरू हुई है. अभी कुछ भी बताना संभव नहीं है. पहले यूडी केस (कांड संख्या 9 /21) दर्ज हुआ था, जिसके अनुसंधानकर्ता ASI राजेश कुमार की जांच रिपोर्ट व SIT की अनुसंधान रिपोर्ट के आधार पर शिव कुमार कनौजिया को आरोपी बनाया गया था. आपको बता दे सीबीआई पूरे मामले को देख रही है. वहीँ झारखंड हाईकोर्ट के आदेशानुसार, इस केस को सीबीआई ने टेकओवर कर लिया है. 7 सितंबर को पटना सीबीआई में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद 9 सितंबर को सीबीआई की टीम जांच करने साहिबगंज पहुंची. बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम आने से पूर्व ही पुलिस प्रशासन की टीम पहले से मुस्तैद थी. सारी तैयारियां चुस्त-दुरुस्त देखी गयी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments