Friday, May 10, 2024
HomeJHARKHANDबरवाअड्डा में शिक्षा का अलख जगा रहा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर

बरवाअड्डा में शिक्षा का अलख जगा रहा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मधुगोड़ा बिराजपुर के वार्षिक परीक्षाफल 2024 में बेहतर प्रदर्शन के लिए पूर्व छात्र रह चुके रंजीत कुमार महतो की पुत्री ऐंज़ल कुमारी को किया गया सम्मानित।

धनबाद ज़िला अंतर्गत गोविंदपुर प्रखंड (बरवाअड्डा क्षेत्र) के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र बिराजपुर पंचायत, मधुगोड़ा में विद्या विकास समिति झारखंड द्वारा संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मधुगोड़ा, बिराजपुर में वार्षिक परीक्षा 2023- 24 का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें विद्यालय के पूर्व छात्र रह चुके रंजीत कुमार महतो की पुत्री ऐंज़ल कुमारी और ऋतिक कुमार महतो को परीक्षा में बेहतर अंक लाने के लिए सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय परिवार के तरफ़ से सम्मानित किया गया। विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। ज्ञातव्य है कि विद्यालय प्रबंधन अपने सीमित संसाधनों के बावजूद भी धनबाद जिले के इस सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मधुगोड़ा बिराजपुर में छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करा रही है। इस विद्यालय के छात्र एवं छात्राएँ पूरे ज़िले में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रसिद्ध हैं।

छात्रों को सम्मानित करने के इस मौक़े पर वहाँ उपस्थित विद्या मंदिर के पूर्व छात्र रह चुके रंजीत कुमार महतो ने कहा कि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मधुगोड़ा बिराजपुर के पूर्व छात्र छात्राएं रेलवे लोको पायलट, बिजली विभाग में मुख्य अभियंता, झारखंड सरकार के कार्मिक विभाग, पत्रकारिता आदि कई सरकारी और गैर-सरकारी विभागों में कार्यरत हैं और अपने बरवाअड्डा क्षेत्र के साथ साथ संपूर्ण धनबाद जिले का नाम रौशन कर रहें हैं। मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार जी, आचार्य रविन्द्र कुमार मिश्रा, पूर्व छात्र रंजीत कुमार महतो के द्वारा सभी छात्र छात्राओं भैया बहनों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments