Monday, May 13, 2024
HomeDESHPATRAनिषाद समाज व अति पिछड़ों के हक के लिए संघर्षरत है विकासशील...

निषाद समाज व अति पिछड़ों के हक के लिए संघर्षरत है विकासशील इंसान पार्टी : मुकेश सहनी


 
झारखंड-बिहार व उत्तरप्रदेश में निषाद समाज को एससी-एसटी में शामिल कराना पार्टी का लक्ष्य
विनीत कुमार की रिपोर्ट
रांची। बिहार के पशुपालन और मत्स्य संसाधन मंत्री तथा विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक मुकेश सहनी ने शनिवार को राजधानी स्थित होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि विकासशील इंसान पार्टी निषाद समाज सहित अन्य पिछड़ी जातियों को हक दिलाने की दिशा में सतत प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि वे झारखंड में सत्ता की नहीं, निषादों और अति पिछड़ों के हक और अधिकार की लड़ाई लडने आए हैं।श्री सहनी ने कहा कि हमारा मुख्य लक्ष्य झारखंड, बिहार और उत्तरप्रदेश में निषाद समाज को एससी-एसटी में शामिल कराना है, जैसे दिल्ली और पश्चिम बंगाल में है। इन तीनों राज्यों से निषाद समाज को एससी-एसटी में शामिल कराने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जा चुका है। उन्होंने केंद्र सरकार से ये मांगें जल्द पूरी करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि वीआईपी पार्टी के संगठन को यहां मजबूत करने की रणनीति बनाई गई है।  श्री सहनी ने कहा कि झारखंड में निषाद समुदाय की बड़ी आबादी होने पर भी निषाद समाज की कोई राजनीतिक हिस्सेदारी नहीं है। निषाद समाज को एक जनप्रतिनिधि का टिकट तक नहीं मिलता, न ही किसी भी राजनैतिक दल से यहां निषाद समाज का कोई विधायक है। उन्होंने कहा कि बिहार से अलग होकर झारखंड राज्य निर्माण करने का मुख्य उद्देश्य था कि झारखंड का विकास हो सके। समाज के निचले, दबे कुचलों को उनका अधिकार मिल सके तथा वनवासियों को विकास के पथ पर लाया जा सके। लेकिन जिस उद्देश्य से झारखंड का गठन हुआ, वह उद्देश्य पूरा होता नहीं दिख रहा है।  सन ऑफ मल्लाह के नाम से चर्चित राजनेता श्री सहनी ने कहा कि जब से बिहार में अति पिछड़ों के आरक्षण को 15 प्रतिशत बढ़ाने की मांग की गई है, तब से वे अन्य राजनीतिक दलों के निशाने पर आ गए हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि इसी हक की लड़ाई लडने के लिए लोगों का प्यार मिलता है, तो फिर क्यों नहीं इनके हक अधिकार की लड़ाई लडूं?
वीआईपी सुप्रीमो ने कहा कि अब तक अति पिछड़ों के कल्याण के लिए नारे खूब लगे, सियासत में इनके वोटों का भी खूब इस्तेमाल किया गया, लेकिन अब समय आ गया है, यह अधिकार मांगा नहीं जाए, बल्कि इसके लिए लड़ाई लड़ी जाए।  प्रेस वार्ता में डॉ. आरके चौधरी, बद्री सहनी, अधिवक्ता गंगा केवट सहित अन्य मौजूद थे। 

आगामी लोस चुनाव में झारखंड के सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी वीआईपी सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में झारखंड की सभी 14 सीटों पर विकासशील इंसान पार्टी दमदार उपस्थिति दर्ज कराएगी। वीआइपी पार्टी लोकसभा चुनाव में बिहार और उत्तर प्रदेश में भी अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी। उन्होंने कहा कि सत्ता में आना उनका मकसद नहीं है, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन होना चाहिए। निषाद समाज का उत्थान हो और उन्हें समुचित सम्मान मिले, इसके लिए वे संघर्षरत हैं। उन्होंने कहा कि जाति की नहीं, एक परिवार को समृद्ध करने की बात वह करते हैं। जब तक सांस रहेगा, तब तक वह अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड में संगठन को सशक्त करने की दिशा में भी प्रयास शुरू किया गया है। निषादों के हक और आरक्षण की लड़ाई को मुकाम तक पहुंचाएंगे। इसके लिए वे संघर्षरत हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments