Tuesday, May 14, 2024
HomeJHARKHANDसरला बिरला विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय गणित दिवस पर वेबिनार

सरला बिरला विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय गणित दिवस पर वेबिनार

कुलपति प्रो. गोपाल पाठक ने डॉ. श्रीनिवास रामानुजन के व्यक्तित्व और वैश्विक स्तर पर गणित के क्षेत्र में उनके योगदान को रेखांकित किया।

राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर आज सरला बिरला विश्वविद्यालय में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया। इसमें विनोबा भावे विवि के डीन डॉ. राजीव कुमार द्विवेदी एवं वैदिक गणित शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के डॉ. राकेश भाटिया गूगल मीट के माध्यम से सम्मिलित हुए।
विवि के प्रतिकुलाधिपति श्री बिजय कुमार दलान और विवि के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया है।
बैठक में एसबीयू के कुलपति प्रो. गोपाल पाठक ने डॉ. श्रीनिवास रामानुजन के व्यक्तित्व और वैश्विक स्तर पर गणित के क्षेत्र में उनके योगदान को रेखांकित किया। कम संसाधनों के बावजूद रामानुजन की अद्वितीय प्रतिभा का उदाहरण देते हुए उन्होंने उनके बारे में विस्तार से जानकारी दी। विवि के प्रो. एस.बी. डांडीन ने रामानुजन के जीवन के विभिन्न आयामों की चर्चा की।
ऑनलाइन माध्यम से बोलते हुए डॉ. राजीव द्विवेदी ने नैनो तकनीक और आज के दौर में एआई की उपयोगिता के बारे में बताया। डॉ. राकेश भाटिया ने आसानी से समझ में आनेवाले वैदिक गणित के सूत्रों की प्रासंगिकता की बात कही। कार्यक्रम में स्वागत भाषण डॉ. पिंटू दास ने दिया।
इस कार्यक्रम में एसोसिएट डीन डॉ. पार्थो पॉल, डॉ. विजय कुमार साव, ए. के. श्रीवास्तव, विकास कुमार, विष्णु चरण राउत समेत विवि के अन्यान्य शिक्षक और छात्र बड़ी संख्या में उपस्थिति थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments