Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /home1/deshpldu/public_html/wp-config.php on line 27
चक्रवाती तूफान में भी बिजली विभाग तत्पर ,कई स्थानों पर बिजली के पोल गिरे, विद्युत आपूर्ति की गई सामान्य
Tuesday, May 21, 2024
HomeJHARKHANDचक्रवाती तूफान में भी बिजली विभाग तत्पर ,कई स्थानों पर बिजली के...

चक्रवाती तूफान में भी बिजली विभाग तत्पर ,कई स्थानों पर बिजली के पोल गिरे, विद्युत आपूर्ति की गई सामान्य

बिजली विभाग को लगभग ₹50 लाख रुपए की अनुमानित आर्थिक क्षति,तूफान के दौरान कई जगहों पर बदले गए ट्रांसफार्मर।

चक्रवाती तूफान यास के दौरान भी झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड पूरी तत्परता के साथ कार्य कर रहा है। रांची एवं आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान यास के कारण पेड़ों एवं टहनियों के टूटने एवं अत्यधिक वर्षा के कारण टहनियों के झुकने के पश्चात बिजली के तारों पर गिरने के फलस्वरुप विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है।

महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता विद्युत आपूर्ति क्षेत्र, रांची ने बताया कि विशेषकर रातू, ब्राम्बे, बेड़ो पहाड़ी, कांके, नगड़ी, टाटीसिल्वे, अनगड़ा, सिल्ली, लोधमा, तेतरी, खूंटी एवं तोरपा इलाकों में आपूर्ति ज्यादा प्रभावित हुई है। इस आंधी तूफान में विभिन्न इलाकों के 50-60 पोल टूटने एवं 15 ट्रांसफार्मर के जलने की सूचना प्राप्त हुई है। जिसकी मरम्मत एवं बदलने हेतु चक्रवाती तूफान जैसे विषम परिस्थिति में भी विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए विद्युत आपूर्ति सामान्य बनाए रखा गया है।

साथ ही प्रभावित स्थानों में विद्युत आपूर्ति बहाल करने हेतु सार्थक प्रयत्न जारी है। शहर के लगभग सभी अस्पतालों एवं ऑक्सीजन प्लांट में विद्युत आपूर्ति सामान्य बनी हुई है। विभिन्न इलाकों में पोल एवं अन्य सामग्री के टूटने एवं ट्रांसफार्मर के जलने के कारण विभाग को लगभग 50 लाख रुपए की अनुमानित आर्थिक क्षति हुई है।

dpadmin
dpadminhttp://www.deshpatra.com
news and latest happenings near you. The only news website with true and centreline news.Most of the news are related to bihar and jharkhand.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments