Saturday, May 4, 2024
HomeBIHARबिहार में बढ़ते अपराध को लेकर भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने चलाया हस्ताक्षर अभियान...

बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने चलाया हस्ताक्षर अभियान चलाया

गया । बिहार में बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार, अराजकता, शिक्षकों, आम नागरिकों पर हो रहे दमन, लाठीचार्ज एवं दस लाख सरकारी नौकरियों के झूठे वादों को लेकर भाजयुमो ने मानपुर स्थित पीआर पैलेस नियर सिक्स लेन के पास स्टॉल लगाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया। जिसमें लगभग एक हजार से अधिक युवा छात्र-छात्राओं एवं बड़े-बुजुर्गो ने हस्ताक्षर करके भाजपा के प्रति अपना समर्थन दिया। मौके पर गया लोकसभा संयोजक क्षितिज मोहन सिंह ने कहा कि बिहार में गिरती विधि व्यवस्था तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ विगत 13 जुलाई को विधानसभा मार्च के दरमियान लोकतांत्रिक व अनुशासित तरीके से आंदोलन कर रहे निहत्थे भाजपा नेताओं एवं हजारों कार्यकर्ताओं पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया गया। जिसमें जहानाबाद के भाजपा जिला महामंत्री विनोद सिंह की निर्मम मौत हो गई।जबकि वे लोकतांत्रिक तरीके से भ्रष्टाचारीतंत्र के खिलाफ बिहार सरकार के विरुद्ध अपनी आवाज उठा रहे थे। साथ ही उन्होंने कहा की जनता की आवाज उठाने पर किए गए दुर्भाग्यपूर्ण करवाई का बदला आने वाले समय में बिहार की जनता लेगी। इस अवसर पर प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी प्रमोद चौधरी ने कहा कि बिहार में अराजकता और बेरोजगारी चरमोत्कर्ष पर है लेकिन अब बिहार की भोली-भाली जनता को ठगने का समय समाप्त हो चुका है। जनता सब देख रही है और इस हस्ताक्षर अभियान में मानपुर सहित पूरे बिहार की जनता अपना बहुमूल्य समर्थन देकर दमनकारी नीति वाली विनाश पुरुष को छोड़ न्याय एवं विकास के साथ खड़ी है। बहुत जल्द ही कलम की ताकत हत्यारे नीतीश सरकार को लाठी गोली पर भारी पड़ेगा। मानपुर नगर अध्यक्ष बाला सिंह ने कहा कि
सरकार का दायित्व है की जनता कि जरूरतों को पूरा करें। किंतु हमारे बिहार सूबे के मुखिया ने जो रवैया अपनाया है आवाज को दबाने के लिए वह अंग्रेजी हुकूमत के तानाशाही रवैये की याद दिला रही है जो बेहद हीं दुर्भाग्यपूर्ण और आक्रोशित करने वाला है, मुहैया कराने में असमर्थ बिहार सरकार के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया तो वहां गोलियां चलाई गई क्या अपने हक एवं अधिकार के लिए आवाज उठाने हेतु स्वतंत्र भारत में गोलियां चलाई जाएगी यह चिंतन करने का विषय है। वहीं बुनकर नेता दुखन पटवा ने कहा कि बिहार सरकार अंग्रेजी हुकूमत के तानाशाही रवैये को बरकरार कर रही है, बिहार सरकार का तेवर बगावती तेवर है जुल्म और अन्याय यह भूमि सह हीं नहीं सकती यह बात सूबे के मुखिया को समझनी चाहिए और इन सब दर्दनाक कृत्यों के लिए बिहार की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए और सत्ता नहीं संभल रही है तो अपना इस्तीफा दे देना चाहिए। क्योंकि यह भूमि बुद्ध और महावीर की भूमि है यहाँ शांति करुणा और न्याय का स्थान है लाठी-गोली की यह भूमि नहीं है इसके द्वारा यहाँ पर शासन करना इस परम पावन भूमि एंव लोकतंत्र का अपमान है। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष आकाश देव गिरी ने किया तथा मंच का संचालन भाजयुमो जिला महामंत्री अमर शेखर एवं धन्यवाद ज्ञापन बुनकर नेता दुखन पटवा ने किया। साथ ही इस अवसर पर वजीरगंज विधायक वीरेन्द्र सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र सिंह, मानपुर नगर अध्यक्ष बालाजी, मुन्ना कुमार सिंह, राणा रंजीत सिंह, सोशल मीडिया संयोजक रंजीत सिंह, सुजित कुशवाहा, सम्राट कुमार का जोरदार सम्बोधन हुआ साथ ही अजय कुमार, अनिल चौधरी, भोला साव, साकेत संगम, परवेज आलम, अरविंद कुमार सहित दर्जनों युवा नेता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments