Saturday, May 4, 2024
HomeDESHPATRAउर्मिला यादव अपने आवास पर आने वाले गरीबों को कर रहीं...

उर्मिला यादव अपने आवास पर आने वाले गरीबों को कर रहीं मदद

समाजसेवियों और दानदाताओं का मिल रहा सहयोग

रांची : लाॅकडाउन के दौरान रांची नगर निगम वार्ड संख्या 41 की पार्षद उर्मिला यादव अपने आवास पर आने वाले अत्यंत गरीब लोगों को अपने स्तर से खाद्यान्न मुहैया करा रही हैं। लगभग रोज वार्ड संख्या 41 के अलावा अन्य वार्डों के नागरिक भी अपनी समस्याएं लेकर वार्ड पार्षद उर्मिला यादव के आवास पर पहुंचते रहते हैं और अपनी पीड़ा व परेशानियों से उन्हें अवगत कराते हैं। ऐसे लोगों में कई बेघर व बेसहारा महिलाएं व वृद्ध भी होते हैं, जिन्हें बमुश्किल भोजन मयस्सर हो पाता है। ऐसे असहाय व असमर्थ लोगों को श्रीमती यादव अपने स्तर से चावल, दाल, आटा, चूड़ा, सोयाबीन, आलू, नमक आदि खाद्य सामग्री मुहैया करा कर मानव सेवा की मिसाल पेश करती हैं। श्रीमती यादव कहती हैं कि लॉकडाउन के दौरान विशेष रुप से बेघर, बेसहारों और अत्यंत गरीब परिवारों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ऐसे में गरीबों को सहायता पहुंचाना सबसे बड़ा मानव धर्म है। समाजसेवी संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं और सक्षम लोगों को आगे आकर इस विषम परिस्थिति से जूझते गरीबों की मदद करने की दिशा में पहल करनी चाहिए।

श्रीमती यादव प्रतिदिन अपने सीमित संसाधनों से ही गरीबों की सहायता करने में जुटी रहती हैं। उनके इस पुनीत कार्य में क्षेत्र के कई सामाजिक कार्यकर्ता भी सहयोग करते हैं। उन्होंने बताया कि गरीबों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराने में नागरिक अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और जाने-माने समाजसेवी एनके यादव, राॅक्मेंस क्रिकेट एकेडमी के संयोजक नंदजी पांडे, संवेदक सुनील कुमार, जयप्रकाश कुमार, समाजसेवी सुनील यादव, नागरिक अधिकार पार्टी (यूथ विंग) के प्रदेश प्रवक्ता बृजेश कुमार, शेफ शॉप डायमंड लीडर संदीप कुमार, नागरिक अधिकार पार्टी की यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष नीलमणि पाठक, समाजसेविका नीलू सिंह, शैला सिंह, सुनीता मुंडा उषा सिंह, राजेश कुमार यादव, संतोष रजक, सामाजिक कार्यकर्ता दास जी और गोपी कुमार सहित अन्य समाजसेवियों का महत्वपूर्ण सहयोग मिल रहा है।

dpadmin
dpadminhttp://www.deshpatra.com
news and latest happenings near you. The only news website with true and centreline news.Most of the news are related to bihar and jharkhand.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments