Thursday, May 9, 2024
HomeBIHARजीबीएम कॉलेज में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह

जीबीएम कॉलेज में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह

अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया। भारत के द्वितीय राष्ट्रपति, प्रथम उपराष्ट्रपति तथा प्रथम भारत रत्न डाॅ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंंती के सुअवसर पर अपने सभी शिक्षकों के प्रति श्रद्धामिश्रित भावोद्गार व्यक्त करते हुए हुए गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य प्रो (डॉ) जावेद अशरफ ने दीप-प्रज्ज्वलन तथा डॉ राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण करके किया। तत्पश्चात प्रो उषा राय, प्रो किश्वर जहाँ बेगम, डॉ किरण बाला सहाय, डॉ नूतन कुमारी, डॉ निर्मला कुमारी, डॉ सहदेव बाउरी, डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ नगमा शादाब सहित सभी फैकल्टीज ने सम्मिलित रूप से डॉ राधाकृष्णन को पुष्पांजलि अर्पित की। छात्रा मोनिका मेहता, रिया, सुरुचि,अनु, रूपाली, शिल्पा साहनी आदि के संयोजन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में दीपशिखा, सोनम, रूपश्री तथा रुक्सार ने ‘तुझमें प्रभु दिखता है’ तथा पूर्विका कुमारी ने ‘गुरु में संसार समाया’ गीतों की भावभीनी प्रस्तुति दी। कृति प्रकाश तथा माही राज गुप्ता ने क्रमशः हिन्दी तथा अंग्रेजी में अपने शिक्षक दिवस की महत्ता पर अपने विचार रखे। खुशी परवीन तथा अर्पणा ने शिक्षकों को समर्पित नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन दिव्या तथा दीक्षा ने किया। छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य प्रो अशरफ ने कहा कि छात्राएँ मन लगाकर पढ़े-लिखें तथा महाविद्यालय के साथ-साथ अपने सभी टीचर्स का नाम रौशन करें। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों तथा छात्राओं को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए महाविद्यालय परिवार के उज्जवल भविष्य की कामना की। कॉलेज की जन संपर्क अधिकारी डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी के अनुसार शिक्षक दिवस छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के मध्य विश्वास पर आधारित स्नेहपूर्ण संबंधों का स्मरण कराने आता है। गुरु तथा विद्यार्थियों के मध्य भयमुक्त तथा सम्मानपूर्ण सांमजस्य होने पर ही समाजोपयोगी शैक्षणिक उद्देश्य पूर्ण हो सकते हैं। उन्होंने भी छात्राओं की सभी क्षेत्रों में सफलता की मंगलकामना की। डॉ नगमा शादाब ने छात्राओं को पढ़-लिख कर आर्थिक रूप से स्वाबलंबी बनने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में डॉ शगुफ्ता अंसारी, डॉ जया चौधरी, डॉ अनामिका कुमारी, डॉ शिल्पी बनर्जी, डॉ रुखसाना परवीन, डॉ फरहीन वजीरी, डॉ प्यारे मांझी, डॉ प्रियंका कुमारी, डॉ पूजा, डॉ पूजा राय, प्रीति शेखर, सुशांत मुखर्जी, ईमा हुसैन, मोनिका आदि की उपस्थिति रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments