Sunday, May 12, 2024
HomeDESHPATRAजेसीआइ रांची के कार्यालय में मोबाइल वैक्सिनेशन कैंप आयोजित

जेसीआइ रांची के कार्यालय में मोबाइल वैक्सिनेशन कैंप आयोजित

रांची। जेसीआइ, रांची और ज़िला प्रशासन के सहयोग से जेसीआइ ने लाइन टैंक तालाब स्थित कार्यालय में शनिवार को 50 से अधिक युवाओं का मोबी वैक्सीन के तहत वैक्सिनेशन कराया। टीकाकरण के लिए सरकारी गाइडलाइन के अनुसार सभा हॉल में तैयारी की गयी थी। संस्था ने अभी तक ज़िला प्रशासन के सहयोग से 200 से अधिक लोगों का टीकाकरण कराया है।
इस अवसर पर जेसीआइ रांची के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने नर्स, कर्मचारी का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि मोबाइल वैक्सिनेशन वाहन कोरोना के विरुद्ध एक शंखनाद है। जेसीआइ, रांची की ओर से स्थानीय सदर अस्पताल में कोरोना का इलाज करा रहे परिजनों एवं जरूरतमंदों के बीच भोजन पैकेट (पुनीत आहार ) भी का वितरण पिछले एक महीने से किया जा रहा है। अभी तक लगभग दस हजार से भी ज्यादा भोजन पैकेट (पुनीत आहार ) का वितरण सदर अस्पताल में किया जा चुका है।
मौक़े पर पूर्व अध्यक्ष अभिनव मंत्री, अमित खोवाल, सेक्रेटरी निखिल अग्रवाल, सदस्य मोहित वर्मा, मयंक अग्रवाल, अश्विनी माहेश्वरी , रवि आनंदउपस्थित थे। इसका संचालन अभिषेक मोदी, और राहुल टिबरेवाल ने किया।

dpadmin
dpadminhttp://www.deshpatra.com
news and latest happenings near you. The only news website with true and centreline news.Most of the news are related to bihar and jharkhand.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments