Friday, May 10, 2024
HomeBIHARटोक्यो ओलिम्पिक पदक विजेताओं के सम्मान में तिरंगा दौड़

टोक्यो ओलिम्पिक पदक विजेताओं के सम्मान में तिरंगा दौड़

भाजपा जिला क्रीड़ा प्रकोष्ठ, महावीर सोशल डेवलपमेंट फाउंडेशन और बच्चों का अस्पताल, गया की तरफ से हुआ आयोजन

गया से अमरेन्द्र कुमार का रिपोर्ट
गया । टोक्यो ओलिम्पिक के पदक विजेताओं के सम्मान और 75 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार 14 अगस्त को भाजपा जिला क्रीड़ा प्रकोष्ठ, महावीर सोशल डेवलपमेंट फाउंडेशन और बच्चों का अस्पताल, जीबी रोड, गया की तरफ सिक्स लेन पुल पर तिरंगा दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में युवाओं ने भाग लिया.
शनिवार की अहले सुबह करीब 5 बजे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सिक्स लेन पुल पर सैंकड़ों की संख्या में युवा तिरंगा लेकर पहुंचे थे और टोक्यो ओलिम्पिक विजेताओं के सम्मान में और स्वतंत्रता दिवस को लेकर नारे लगा रहे थे. इस दौरान तिरंगा दौड़ का आयोजन किया गया, जो पूल की दूसरे छोर मानपुर तक गया और वापस लौटा. अपने हाथों में तिरंगा लिये लड़के लड़कियां भारत माता का जयघोष करते हुए जी-जान से दौड़ लगा रहे थे. पूरे सिक्स लेन पर देशभक्ति की बयार बह रही थी. इस दौड़ के बालिका वर्ग में नीतू कुमारी प्रथम, मानती कुमारी द्वितीय और सोनी कुमारी तृतीय तथा बालक वर्ग में अमृत कुमार पहले, योगेश कुमार दूसरे व शनि कुमार तीसरे स्थान पर रहे. विजेता प्रतिभागियों को भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार उर्फ छोटे, महावीर सोशल डेवलपमेंट फाउंडेशन के डायरेक्टर आशुतोष कुमार उर्फ बड़े और बच्चों का अस्पताल के संस्थापक नवजात व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. बीडी शर्मा ने मेडल, मोमेंटो, प्रमाण पत्र और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस मौके पर बच्चों का अस्पताल, गया के प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार, अबोध राज, वंदना सिंह, मनीष कुमार, मुकेश कुमार, अंश, गोलू, कुंदन, कृशु, रिसु समेत काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments