Thursday, May 9, 2024
HomeDESHPATRAडॉ. अजय छाबड़ा "द मोस्ट डेडिकेटेड एंड रेस्पोंसिबल पर्सन फाॅर द सोसाइटी"...

डॉ. अजय छाबड़ा “द मोस्ट डेडिकेटेड एंड रेस्पोंसिबल पर्सन फाॅर द सोसाइटी” अवार्ड से सम्मानित


रांची। गुरुनानक सेवक जत्था एवं ओशियनिक बिल्टेक एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रविवार को गुरुनानक भवन में कोविड सेवा सम्मान एवं रक्तवीर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ.अजय छाबड़ा को कोविड संक्रमण के दौर में संक्रमितों का निःस्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए सत्संग सभा के अध्यक्ष द्वारका दास मुंजाल द्वारा “द मोस्ट डेडिकेटेड एंड रेस्पोंसिबल पर्सन फाॅर द सोसाइटी” अवार्ड से नवाजा गया।
मौके पर कोविड काल में निःस्वार्थ सेवा करने वाले 53 लोगों को कोविड सम्मान एवं लॉकडाउन के दौरान जत्था द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले 136 रक्त दाताओं को रक्तवीर सम्मान से सम्मानित किया गया। गुरुद्वारा श्रीगुरुनानक सत्संग सभा के अध्यक्ष द्वारका दास मुंजाल,सचिव अर्जुन देव मिढ़ा, मनीष मिढ़ा,पूर्व अध्यक्ष हरविंदर सिंह बेदी, गुरुनानक भवन कमिटी के अध्यक्ष अशोक गेरा,प्रेम मिढ़ा,गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल कमिटी के अध्यक्ष नरेश पपनेजा,मोहन लाल अरोड़ा,ओशियनिक बिल्टेक एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बाबू राज,हेमा दुआ एवं गुरुनानक सेवक जत्था के सूरज झंडई,करण अरोड़ा ने अवार्ड पाने वालों को मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। कोविड सम्मान पाने वालों में नरेश पपनेजा,हरविन्दर सिंह बेदी,मनीष मिढ़ा,अश्विनी सुखीजा,बबलू गांधी,महेंद्र अरोड़ा,युवराज पासवान,संजय यादव,आरती देवी,निरूपा टोप्पो,किरण बंदों,करण अरोड़ा,कविता देवघरिया,प्रथम पपनेजा,सलोनी अरोड़ा समेत अन्य शामिल थे।
समारोह में कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम को दो चरणों में सम्पन्न कराया गया।
स्वागत भाषण सलोनी अरोड़ा ने पढ़ा,मंच संचालन नरेश पपनेजा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन जत्था के करण अरोड़ा ने किया।
इस अवसर पर जत्था द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। शिविर में एकत्रित 32 यूनिट ब्लड गुरूनानक हॉस्पिटल ब्लड बैंक को सौंपा गया। इसमें 24 पुरूष और 8 महिलओं ने स्वैक्षिक रक्तदान किया।
कार्यक्रम के सफल संचालन में सूरज झंडई,पीयूष मिढ़ा,कशिश नागपाल,रौनक ग्रोवर,जयंत मुंजाल,जीत सिंह,आयुष गांधी,विन्नी काठपाल,आयुष पपनेजा,छोटू सिंह,ऋषभ शर्मा,करण अरोड़ा,विशेष काठपाल,तनिष गिरधर,तनय काठपाल, चंचल ग्रोवर,वंश डावरा,रौनक सिंह समेत अन्य की विशेष भागीदारी रही‌।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments