Monday, April 29, 2024
HomeDESHPATRAआम जनता हेल्पलाइन का नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित, मानव सेवा से...

आम जनता हेल्पलाइन का नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित, मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं : एजाज गद्दी

रांची: राजधानी के हिंदपीढ़ी स्थित इदरीसीया तंजीम उर्दू मिडिल स्कूल परिसर में रविवार को सामाजिक संस्था “आम जनता हेल्पलाइन” द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन आम जनता हेल्पलाइन संस्था के अध्यक्ष एजाज गद्दी, इदरीसीया तंज़ीम स्कूल के सचिव मो. उमर भाई ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में नेत्ररोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 150 लोगों के आंखों की जांच कर परामर्श दिया। शिविर के आयोजक एजाज गद्दी, हाजी फ़िरोज जिलानी, हाजी जसीम, मो. हैदर ने कहा कि उनकी संस्था आस पास के इलाकों में बच्चों को शिक्षा के लिए जागरूकता लाने के साथ समाज सेवा के लिए भी समर्पित है। शिविर में आये लोगों को संबोधित करते हुए हेल्पलाइन के अध्यक्ष एजाज गद्दी ने कहा कि मनुष्य जीवन में मानव सेवा ही धर्म का मुख्य आधार है।
शिविर इंचार्ज डॉ. प्रभात कुमार ने बताया कि श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए इस तरह का निःशुल्क शिविर समाजिक संस्थाओ के सहयोग से मिलकर करती है। शिविर के आयोजन में डॉ प्रभात, डॉ शेमुल चटर्जी, डॉ इरशाद अंसारी ने लोगों को साफ सफाई एवं खान पान पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। शिविर में 15 लोग मोतियाबिद से पीड़ित पाये गये। मोतियाबिद पीड़ित लोगों को अशोक नगर स्थित श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय में निशुल्क ऑपरेशन के लिए बुलाया गया। शिविर को कामयाब बनाने वालों में एजाज गद्दी, हाजी फ़िरोज, हाजी जसीम, साजिद उमर, हाजी उमर भाई, मो. हैदर, मो. परवेज़, फ़िरोज उमर, मो. मुमताज़, मो. जाहिद, ख़ालिद उमर, मो. इस्लाम, नाहिद बाबा, इमरान हसन बाबू, मो. नौशाद, इम्तियाज, आदिल रशीद, जावेद गद्दी समेत अन्य शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments