Friday, May 3, 2024
HomeDESHPATRAपुणे की फ्लेम यूनिवर्सिटी की मेजबानी में “हाई इंपैक्ट एंटरप्रेन्योरशिप और इनेवोशन”...

पुणे की फ्लेम यूनिवर्सिटी की मेजबानी में “हाई इंपैक्ट एंटरप्रेन्योरशिप और इनेवोशन” पर हुई कॉन्फ्रेंस का सफलतापूर्वक समापन, छात्रों को बहुत कुछ सीखने का मौका मिला

पुणे की फ्लेम यूनिवर्सिटी में “हाई इंपैक्ट एंटरप्रेन्योरशिप और इनेवोशन” पर हुई कॉन्फ्रेंस का मंगलवार 18 फरवरी को हुई कॉन्फ्रेंस का सफलतापूर्वक समापन हुआ। कॉन्फ्रेंस में कई सेशन आयोजित किए गए, जिसमें आईटी, एफएंड बी, स्वास्थ्य रक्षा और शिक्षा से जुड़े क्षेत्रों के विभिन्न आविष्कारकों, शिक्षाविदों, कारोबारियों, निवेशकों और इंडस्ट्री के एक्सपटर्स ने कई महत्वपूर्ण विषयों जैसे स्टार्टअप, निवेश, बड़े बिजनेस के निर्माण और उद्यमशीलता जैसे कई विषयों पर सलाह-मशविरा किया। इस कॉन्फ्रेंस के अलावा फ्लेम यूनिविसर्टी में द सेंटर फॉर एंटरप्रेन्योरशिप और इनोवेशन ने अपना बहुप्रतीक्षित पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम इन एंटरप्रेन्योरशिप और इनोवेशन लॉन्च किया। यह प्रोग्राम उन उभरते हुए कारोबारियों और पारिवारिक बिजनेस चलाने वाले कारोबारियों की मदद के लिए डिजाइन किया गया, जो अपने बिजनेस वेंचर्स को शुरू करने और उसे आगे बढ़ाने के लिए उपयुक्त अवसर की तलाश में है। आईसीईआरटीआईएस के सीटीओ और सहसंस्थापक मोनीष दर्डा ने कहा, “एक जीवंत अर्थवव्यवस्था की चरित्र और प्रकृति की मूल जड़ें उद्यमिता और नवीन आविष्कारों में ही निहित है। आज जब भारत एक सुपरपावर के रूप में उभर रहा है, जो विश्व के भविष्य को प्रभावित कर रहा है। यह बहुत जरूरी हो गया है कि हम अपनी उस विशेष प्रकृति और चरित्र का पोषण करे, संरक्षण करें और उसका जश्न मनाएं। आज पुणे में वह सारी विशेषताएं समाहित है, जो भारत के विकास के लिए अति आवश्यक है। यहां आपको कारोबारियों के अनुकूल इकोसिस्टम, समग्रता और शहर में मिलने वाली क्वॉलिटी एजुकेशन सभी कुछ मिलेगा। मुझे पूरा विश्वास है कि पुणे की फ्लेम यूनिवर्सिटी की ओर से घोषित किया गया एंटरप्रेन्योर प्रोग्राम इस इकोसिस्टम को तो आगे बढ़ाएगा ही।

dpadmin
dpadminhttp://www.deshpatra.com
news and latest happenings near you. The only news website with true and centreline news.Most of the news are related to bihar and jharkhand.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments