Saturday, May 4, 2024
HomeBIHARफ्यूचर लाइन कोचिंग सेंटर में देश के 74 वें गणतंत्र दिवस एवं...

फ्यूचर लाइन कोचिंग सेंटर में देश के 74 वें गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा समारोह का भव्य आयोजन:-मो. दाऊद

गया । देश के 74 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर फ्यूचर लाइन कोचिंग सेंटर के निदेशक मो. दाऊद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राष्ट्रगान के उपरांत मो. दाऊद, सोनू सिंह, मो. इरफान के नेतृत्व में कोचिंग के शिक्षक तथा छात्र-छात्राओं ने संविधान की प्रस्तावना पढ़कर भारतीय गणतंत्र की गरिमा एवं स्मिता को अक्षुण्ण रखने की शपथ लिया। इस मौके पर मो. दाऊद अपने संबोधन में अमर शहीदों एवं संविधान निर्माताओं के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए देश तथा फ्यूचर लाइन कोचिंग सेंटर के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। छात्र-छात्राओं ने तिरंगे को सलामी दिया। वहीं छात्र-छात्राओं ने बसंत पंचमी तथा सरस्वती पूजा समारोह का धूमधाम से आयोजन किया गया। कोचिंग में श्वेत तथा पीत वस्त्रों में सुसज्जित छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विधिवत यज्ञ-हवन, पूजा-पाठ करके माँ शारदे की प्रतिमा स्थापित किया। पूजा तथा हवन की सारी विधियाँ पंडित द्वारा करवाया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा भक्ति भाव से ओत-प्रोत सरस्वती वंदना, भजन तथा आरती की सुमधुर प्रस्तुति के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर निदेशक मो. दाऊद, मैनेजमेंट सोनू सिंह, सलाहकार मो. इरफान, सहायक शिक्षक नीरज कुमार, साहिल कुमार, छात्र-छात्राओं में तुलसी कुमारी, पूजा कुमारी, सिंपल कुमारी, अंजली, स्वीटी कुमारी, सलोनी कुमारी, इत्यादि छात्र-छात्राए उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments