Thursday, May 16, 2024
HomeDESHPATRAफार्मेसी के छात्रों की समस्याओं को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से मिला एनएसयूआई...

फार्मेसी के छात्रों की समस्याओं को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से मिला एनएसयूआई का प्रतिनिधिमंडल

रांची। छात्र संगठन एनएसयूआई (झारखंड) के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में डिप्लोमा इन फार्मेसी के छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल विभिन्न समस्याओं को लेकर झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात किया। एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने श्री गुप्ता को मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा।
श्री सिंह ने कहा कि सत्र 2019-21 के डिप्लोमा इन फार्मेसी के पूरे झारखंड के लगभग 3400 विद्यार्थियों का अभी तक प्रथम वर्ष की भी परीक्षा नही ली गयी है। साथ ही बैकलॉग सत्र 2018- 20 के विद्यार्थियों की भी परीक्षा नही ली जा रही है। लॉकडाउन के दौरान सभी छात्रों को प्रोमोट करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन नही किया गया। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। फार्मेसी के चेयरमैन जदू मार्डी द्वारा परीक्षा की तिथि भी निकाली गई, लेकिन बार बार कैंसिल कर दिया गया। मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने फार्मेसी के चेयरमैन को फ़ोन कर आदेश दिया कि जल्द से जल्द सभी विद्यार्थियों का परीक्षा लिया जाए एवं छात्र हित मे फैसला लिया जाए। मौके पर इंदरजीत सिंह, आरुषि वंदनां, अमन यादव, आकाश, चंदन, राहुल एवं फार्मेसी कॉलेज के छात्र -छात्राएं मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments