Friday, May 17, 2024
HomeDESHPATRAबिना वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराए स्कूल खोलने की अनुमति देना अव्यावहारिक: अजय राय

बिना वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराए स्कूल खोलने की अनुमति देना अव्यावहारिक: अजय राय


रांची। झारखंड अभिभावक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि बिना वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराए नौवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खोलने की अनुमति और 18 वर्ष से ऊपर के छात्रों को लेकर कोचिंग सेंटर खोलने का राज्य सरकार का आदेश अव्यावहारिक है। स्कूल खोले जाने से पूर्व शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों व अन्य स्टाफ को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाना अनिवार्य किया जाना चाहिए। ताकि अभिभावक व छात्र निश्चिंत रहें।
लेकिन राज्य सरकार ने इस महत्वपूर्ण बिंदु को नजरअंदाज कर स्कूल खोलने का आदेश जारी कर दिया।
उन्होंने कहा कि स्कूल व कोचिंग सेंटर खोलने के निर्णय का वे विरोध नहीं कर रहे हैं। लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से बचाव के लिए छात्रों व स्कूल स्टाफ को सर्वप्रथम स्कूल के अंदर ही वैक्सीनेशन कैंप के माध्यम से वैक्सीन लगाए जाने की भी व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में राज्य सरकार को अविलंब एक आदेश जारी कर सभी स्कूलों में वैक्सीनेशन अनिवार्य किया जाना चाहिए, ताकि कोरोना के कारण भय का माहौल न रहे और छात्र सहित स्कूल के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी व अन्य स्टाफ भयमुक्त होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments