Friday, May 10, 2024
HomeJHARKHANDपानी रे पानी तेरा रंग कैसा ? आम जन के साथ-साथ सरकार...

पानी रे पानी तेरा रंग कैसा ? आम जन के साथ-साथ सरकार और प्रशासन की नींद उड़ा दी मात्र दो दिन की बारिश ने

मात्र दो दिन की बारिश में 22 करोड़ की लागत से बना इंटेक वेल पानी में बह गया।

रांची:

पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश ने झारखंड सहित पूरे पूर्वोत्तर भारत में तबाही मचा दी है । अपने काम का दंभ भरने वाले नेता और सरकार की सारी पोल खोल कर रख दी इस बारिश ने ।

रांची:(अरगोड़ा)

शहर के मुख्य सड़क जो अरगोड़ा बायपास से हरमु की तरफ़ जाती है पानी में डूब गया है। मुख्य सड़क के पानी में डूब जाने के कारण प्रशासन ने बैरीकेटिंग कर सड़क को बंद कर दिया है।

रांची:(कांके डैम)

पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण राजधानी के कांके डैम का जलस्तर काफ़ी बढ़ चुका है। ख़तरे की आशंका को देखते हुए कांके डैम के तीनों फाटक को खोल दिया गया है।

रांची:(हटिया डैम)

रांची के धुर्वा स्थित हटिया डैम भी अपने ख़तरे के निशान पर पहुँच चुका है।

रांची:(गेतलसुद डैम)

जिले में हो रही भारी बारिश ने गेतलसुद डैम का जलस्तर बढ़ा दिया है। जलस्तर बढ़ने के कारण डैम का फाटक खोला गया।

धनबाद:

भारी बारिश के कारण लगभग 15 फीट गहरा गोफ बन गया

धनबाद के झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना आरएसपी कॉलेज के पीछे कामनी कल्याण बस्ती में गोफ बनने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे कामिनी कल्याण बस्ती जाने वाली सड़क पर अचानक जोरदार आवाज के साथ करीब 5 फिट चौड़ा और 15 फीट गहरा जमीन धस गया। जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा। सूचना मिलते ही बीसीसीएल के अधिकारी एवं सर्वे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।


चंदनकियारी:

चंदनकियारी-झरिया मुख्य सड़क के सीतानाला के पास सड़क धंसी

लगातार हो रही बारिश से चंदनकियारी होते हुए धनबाद को बंगाल बॉर्डर से जोड़ने वाली मुख्य सड़क सीतानाला गांव के पास धंस गई। बारिश से आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। लोगों की परेशानी बढ़ी है । अब सड़क पर चलने वाले लोगों के लिए भी खतरा उत्पन्न हो गया है।

बोकारो:

करोड़ों की लागत से बना इंटेक वेल बह गया

जिले में बेरमो अनुमंडल के गोमिया प्रखंड अंतर्गत चतरोचट्टी में करीब 22 करोड़ की लागत वाली ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना की नींव रखी गयी थी। इस योजना के तहत कोनार नदी में इंटेक वेल का निर्माण किया गया था। लेकिन पिछले एक दिन की बारिश में करोड़ों की लागत से बना इंटेक वेल बह गया। इस संबंध में बेरमो एसडीओ अनंत कुमार ने बताया कि उन्हें अभी-अभी जानकारी मिली है। इस संबंध में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारी से इसकी जानकारी ली जा रही है। बताया जाता है कि पिछली रघुवर दास की सरकार में चतरोचट्टी में ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत पानी टंकी सहित पाइप लाइन का निर्माण किया गया था। इस योजना के तहत चतरोचट्टी, बड़की सीधाबारा, हुरलुंग और चिदरी पंचायत में पेयजल आपूर्ति की जानी थी। इसी उद्देश्य से कोनार नदी पर इंटेक वेल बनाया गया था। इसका निर्माण हुए एक साल भी नहीं हुआ कि इंटेक वेल बह गया।

जामताड़ा:

i20 हुंडई कार नदी में गिरी

जिले में नारायणपुर थाना क्षेत्र के लोहारंगी से मुरगाडीह के बीच स्थित नदी में शुक्रवार की रात एक i20 हुंडई कार घुस गई। हादसे का कारण मूसलाधार बारिश और कार की रफ्तार तेज होना बताया जा रहा है। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति जख्मी है। चारों रांची स्थित रातू से सेकेंड हैंड कार खरीद भागलपुर (बिहार) जा रहे थे। इसी बीच यह हादसा हो गया। लगातार बारिश की वजह से नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments