Sunday, May 12, 2024
HomeBIHARबिहार में लूट, डकैती, हत्या, रंगदारी, घोटाले, भ्रष्टाचार से युक्त जंगलराज, कानून...

बिहार में लूट, डकैती, हत्या, रंगदारी, घोटाले, भ्रष्टाचार से युक्त जंगलराज, कानून व्यवस्था ध्वस्त:- पंकज सिंह

अमरेन्द्र कुमार सिंह

गया । लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश सचिव पंकज सिंह ने कहा की बिहार में लूट डकैती हत्या रंगदारी घोटाले भ्रष्टाचार से युक्त जंगलराज कभी प्रदेश का विकास नहीं कर सकती है। बाहुबली गुंडों की बदौलत अपराधियों को थाने से जबरन छुड़ा लेना थाने पर हमला करना प्रशासन को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना डीएसपी की वर्दी फाड़ना राजनीतिक दवाब में प्रशासन को गाली गलौज देना यह साबित करता है बिहार में अब जनता का नहीं सत्तारूढ़ दल के बाहुबलियों का राज है पूरे प्रदेश में हत्या रंगदारी अपहरण बलात्कार को खुलेआम अंजाम दिया जाता है आसन शासन-प्रशासन सब आंख कान मुंह बंद करके कहते फिर रहे है की बिहार में बहार है महा गठबंधन की सरकार है प्रदेश में हत्या करना तो क्रिकेट टूर्नामेंट की तरह हो गया है कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुका है जिसका मुख्य कारण राजनीतिक दवाब में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं जंगल राज के मुखिया अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं उन्हें बिहार की समस्या से कोई लेना-देना नहीं है शराब की तस्करी से अपराधी माला माल हो रहे है, शिक्षा और नौकरी के नाम पर छात्रों की पिटाई खाद बीज के लिए किसानों में हाहाकार हत्याओं का जिम्मेदार महिलाओं का चित्कार जंगलराज की यही सरकार है । लेकिन बिहार की जनता इस हाहाकार को सुन रहा है नीतीश कुमार जी अहंकार तोड़कर रहेगी,क्योंकि बिहार वासियों को अहंकार नहीं चाहिए ऐसी डर भय दर्द पीड़ा प्रताड़ना वाली भ्रष्ट घोटालेबाज सरकार नही चाहिए । उन्हे रोजी रोजगार उन्नति के लिए प्रगति के लिए विकास के लिए विश्वास के लिए भविष्य के लिए प्रदेश के लिए” बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट” जो गुलामी छोड़कर प्रदेश को भ्रष्टाचारियों से मुक्त बनाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments