Tuesday, May 21, 2024
HomeBIHARबुनकर समाज ने शहीद विरांगना झलकारी बाई 191वीं जयंती मनाया

बुनकर समाज ने शहीद विरांगना झलकारी बाई 191वीं जयंती मनाया

अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया(मानपुर)। बुनकर समाज की ओर से 1857 की महान स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद विरांगना झलकारी बाई जी कि 191वीं जयंती 22 नवंबर दिन सोमवार को स्थान देवी स्थान पटवाटोली बैजनाथ सहाय लेन मानपुर समय कार्यक्रम आयोजित किया गया। झलकारी बाई बुनकर समाज की थी ।भारत की संपूर्ण आजादी के सपने को पूरा करने के लिए प्राणों का बलिदान करने वाली वीरांगना झलकारी बाई का नाम आज भी इतिहास के पन्नों में अपनी आभा बिखेरता है। महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, अदम्य साहसी, अद्भुत पराक्रमी, रानी लक्ष्मीबाई की परम सहयोगी, अपने रणकौशल से अंग्रेजों को नाकों चने चबाने के लिए मजबूर करने वाली प्रथम स्वाधीनता-संग्राम में झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई जी के साथ ब्रिटिश सेना के विरुद्ध अद्भुत वीरता से लड़ते हुये ब्रिटिश सेना के कई हमलों को विफल किया था। समाज की महान विरांगना झलकारी बाई जी के तैल चित्र पर सामुहिक रूप से पुष्प अर्पित कर जयंती मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दुखन पटवा जिला संयोजक बुनकर प्रकोष्ठ ने किये। वहीं इस मौक पर भाजपा प्रमोद कुमार चौधरी, प्रदेश कार्यसमिति प्रेम नारायण प्रसाद, महाजन विकास कुमार, मुन्ना कुमार, संतोष कुमार, राजेंद्र प्रसाद एवं अन्य बुनकर भाजपा कार्यकर्ता व अन्य लोग उपस्तिथ थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments