Friday, May 17, 2024
HomeDESHPATRAचुनी हुई हेमंत सरकार को अस्थिर करने वाली शक्तियां अगर अब भी...

चुनी हुई हेमंत सरकार को अस्थिर करने वाली शक्तियां अगर अब भी नही चेतती है तो वैसे शक्तियों को गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा ।

बीजेपी के नेता राज्य के अधिकारियों को केंद्र की पोस्टिंग के नाम पर हडकाने का कार्य कर एक समांतर सरकार चलाने की कोशिश की जा रही है जिसे कदापि बर्दाश्त नही किया जाएगा।

रांची:
झारखंडी सूचना अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष सह हटिया विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने चेतावनी देते हुए कहा की चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने वालो सत्ता के दलालों पर झारखंडी समाज की कड़ी निगाहें है अगर ऐसी ताकते नही चेतती है तो इसकी सजा झारखंडी समाज देने का कार्य करेगी ।
विजय नायक ने साफ शब्दों में कहा की भाजपा बिना सत्ता के रह नही पा रही है और सत्ता के बिना बिन पानी मछली की तरह तड़प रही है तथा येन केन परकरेन सत्ता हथियाने के सभी कार्य कर लोकतंत्र को अपने गंदी विचारो सेगला घोटने का कार्य कर रही है जिसे अब बर्दास्त नही किया जाएगा और झारखंडी दलित आदिवासी मूलवासी समाज इसका मुहतोड़ जवाब देगी जिसकी कल्पना नही किया जा सकता है ।
नायक ने भाजपा पर यह भी आरोप लगाया की बीजेपी के नेता राज्य के अधिकारियों को केंद्र की पोस्टिंग के नाम पर हडकाने का कार्य कर एक समांतर सरकार चलाने की कोशिश की जा रही है जिसे कदापि बर्दाश्त नही किया जाएगा।
विजय नायक ने राज्य के पुलिस महानिदेशक झारखंड से यह मांग किया की वे इस घटना की मॉनिटरिंग करे और सरकार को गिराने वाले शक्तियो को चिन्हित कर वैसे लोगो का पर्दाफाश करे तथा राजद्रोह का मुकदमा दर्ज कर ऐसा दंड दे की आने वाली पीढ़ी इस घटना से सबक ले सके और राज्य में तख्ता पलट की राजनीति बंद हो सके ।
झारखंडी सूचना अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष सह हटिया विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने राज्य में सत्ता की अस्थिरता को खत्म करने के लिए हेमंत सोरेन से मांग किया की वे राज्य में 150 विधान सभा क्षेत्र बनाने एवम् विधान परिषद के गठन कराने की दिशा में अविलंब विधान सभा से प्रस्ताव पारित करे ताकि राज्य में सत्ता की अस्थिरता को खत्म किया जा सके ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments