Friday, May 10, 2024
HomeBIHARमानपुर पटवाटोली में स्वदेशी जागरण मंच के बैनर तले स्वावलंबी भारत अभियान...

मानपुर पटवाटोली में स्वदेशी जागरण मंच के बैनर तले स्वावलंबी भारत अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया

अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । शहर में स्थित मानपुर पटवाटोली दुर्गा स्थान में स्वदेशी जागरण मंच के बैनर तले स्वावलंबी भारत अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दुर्गा जी पटवाय जाती सुधार समिति के अध्यक्ष प्रेम नारायण पटवा ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय सह-संगठक स्वदेशी जागरण मंच दक्षिण बिहार के सतीश कुमार का चीनी वस्तुओं का बहिष्कार तथा हर युवा स्वावलंबी हो।इन विषयों को लेकर उन्होंने विस्तार पूर्वक उपस्थित लोगों को मार्गदर्शन दिए। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहां की स्वदेशी पथ एवं चीनी वस्तुओं को लेकर देशभर में यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच का मुख्य उद्देश्य भारत की सुरक्षा, एकता को सुनिश्चित करना, आत्मनिर्भर भारत का निर्माण,भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देना, प्राकृतिक संपदा का संरक्षण एवं सभी क्षेत्रों एवं सभी समाजों का संतुलन विकास पर विस्तार पूर्वक उन्होंने प्रकाश डाला।साथ ही उन्होंने कहा कि भारत एक बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभर रहा है।भारत 2.4 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ दुनिया का पांचवा इकोनामी देश बन गया है। भारत का सैन्य बल दुनिया का तीसरा बड़ा बल है और आज भारत के अंतरिक्ष केंद्र इसरो,आईटी सेक्टर से लेकर योग के कारण से देश में बहुत कुछ छवि बनी है। जिसका मुख्य कारण देश में एक सुदृढ़ व स्थिर सरकार हैं। इस मौके पर गया नगर पूर्व मेयर प्रत्याशी प्रमोद चौधरी,बुनकर नेता दुखन पटवा सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दर्जनों स्वयंसेवक एवं युवा उधमी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments