Sunday, May 12, 2024
HomeBIHARमानपुर बाजार में राहगीरों की सुविधा के लिए खुला पनशाला, राहगीरों मुसाफिरों...

मानपुर बाजार में राहगीरों की सुविधा के लिए खुला पनशाला, राहगीरों मुसाफिरों एवं कामगारों को मिलेगा शितल पेयजल : प्रमिला पटवा

अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । बैसाख महीने में पड़ रही भीषण गर्मी एवं तपिश से आम नागरिकों, राहगीरों, मुसाफिरों, व्यापारी बंधुओं एवं गरीबों को शुद्ध शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य वार्ड संख्या-49 अंतर्गत मानपुर बाजार मुख्य मार्ग स्थित बागेश्वरी मंदिर मुख्य द्वार पर क्षेत्रीय पार्षद प्रमिला देवी पटवा के सौजन्य से शीतल जल सेवा पनशाला का शुभारंभ किया गया। इस पुनीत कार्य में वार्ड पार्षद प्रमिला देवी पटवा, विशिष्ट अतिथि के रूप में पटवा समाज के अध्यक्ष प्रेमनारायण प्रसाद ,बिहार प्रदेश बुनकर कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल प्रसाद पटवा एवं व्यवसायी भूनेशवर प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर पनशाला का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राहगीरों, मुसाफ़िरो सहित कामगार मज़दूरो छात्र – छात्राओं,आम आवाम ‌के लिए निःशुल्क शीतल जल सेवा पनशाला में पेयजल के साथ अंकुरित चना और गुड़ उपलब्ध रहेगी। प्रमिला देवी पटवा ने समाजसेवियों को सामाजिक कार्यों में आगे आने की अपील करते हुये कहा जल ही जीवन , जल नहीं तो कल नहीं।सार्वजनिक शीतल जल सेवा पनशाला मानपुर सब्जी बाजार में संचालित होने से गांव कस्बे एवं दूर-दराज से खरीददारी करने आने वाले लोगों को पेयजल के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। वही गोपाल प्रसाद पटवा ने कहा गया नगर निगम द्वारा मानपुर शहरी क्षेत्र में पनशाला नहीं खोलने पर मानपुर के साथ भेदभाव सौतेलापन , उपेक्षा का व्यवहार क्यों ? गया शहर में अनेक स्थानों पर गया नगर निगम द्वारा पेयजल सुविधा उपलब्ध कराई गई है परंतु मानपुरवासियों को जनउपेक्षित कर इस भीषण गर्मी में भी प्याऊ की व्यवस्था नहीं की गई है। इससे लगता है कि मानपुरवासियों के लिए नगर निगम संवेदनहीन हो गया है।





RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments