Thursday, May 9, 2024
HomeBIHARविश्वकर्मा पूजा पर विशेष साफ़-सफाई, वार्ड संख्या- 49. ने नगर आयुक्त से...

विश्वकर्मा पूजा पर विशेष साफ़-सफाई, वार्ड संख्या- 49. ने नगर आयुक्त से मांग किया

अमरेन्द्र कुमार सिंह
मानपुर(गया) । 07 सितंबर से अनिश्चितकालीन सफाई कर्मियों की हड़ताल के कारण मानपुर मुख्य मार्ग यूको बैंक, दुर्गा स्थान के निकट नारकीय स्थिति हो गई थी। 15 में दिन माननीय उच्च न्यायालय, बिहार पटना निर्देश के आलोक में दोपहर से गया नगर निगम का मुख्य मार्ग का कचरा उठाव वाहन सफाई कर्मियों के साथ बारिश के बावजूद मुस्तैद हो गया है। स्थानीय नागरिकों ने सफाई कर्मियों को कचरा उठाते देखकर राहत की सांस ली है। प्रमिला देवी पटवा, स्थानीय निगम पार्षद, वार्ड संख्या- 49. ने नगर आयुक्त से अनुरोध/मांग किया है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सैकड़ों घरेलू कुटीर उद्योग नगरी से विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर विशेष साफ़-सफाई, स्वच्छता अभियान के तहत निकलने वाला कचरा का उठाव का अतिरिक्त प्रबंध करने की गुहार लगाई है। डोर- टू- डोर कचरा उठाव रिक्सा 02दो पाली में चलवाने सहित मुख्य मार्ग कचरा उठाव वाहन 03तीन पाली में 02 दिनों के लिए विशेष अतिरिक्त प्रबंध करने की मांग कि है।01 सप्ताह से जारी सफाई कर्मियों की हड़ताल के कारण जगह- जगह कचरा का ढेर लग गया है। ऐसे में सौ ट्रैक्टर निकलने वाले कचरा का निष्पादन स्वच्छता एवं विश्वकर्मा पूजन के आयोजन हेतु आवश्यक है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments